September 22, 2024

युवक कांग्रेस ने जताया विरोध

देहरादून, ( आखरीआंख ) भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से राफेल डील से जुडे़ अहं दस्तावेज गायब होने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष रोबिन त्यागी के नेतृत्व मे एस्लेहाॅल चैक पर एकत्रित होकर केंन्द्र सरकार का पुतला फूंका। उन्हांेने कहा कि राफेल खरीद में हजारों करोड़ का मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। यह इस प्रकरण से साबित होता है कि जो अपने आप को देश का चैकीदार कहता है असल में वह देश के साथ धोखा कर रहा है। ऐस्लेहाॅल चैक पर युवा कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। सरकर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। उन्हांेने कहा कि युवां कांग्रेस मांग करता है कि देश के चैकीदार के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मुकदमा चलाया जाय। और नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा देना चााहिए। इस मौके पर सोनू हसन, अंजली चमोली, प्रेम सिंह यादव, ललित भद्री,नयन सती, राजेश भट्ट, राकेश आर्य, अमित मंमगाई, जय प्रकाश, दीपक माहिन, अक्षत रावत, मनीष महरा आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।