दन्या पुलिस ने शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत दिनाॅक- 08.03.2019 को उ0नि0 निखिलेश सिंह, का0 पंकज रावत, का0 अशोक कुमार थाना दन्या, द्वारा धौलादेवी लीसा डीपो के पास गिरीश प्रसाद पुत्र बसन्त राम निवासी- बुग्गीसाला, चैसाला, धौलादेवी दन्या के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब गुलाब 20 पव्वे मैकडवल रम कुल- 17 बोतल कीमत- 6,120 रूपये बरामद कर थाना दन्या में मु0अ0सं0- 05/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष दन्या श्री हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि गिरीश प्रसाद के शराब की तस्करी करने के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है।
वही दूसरी ओर शराब पीकर वाहन चलाने पर अल्मोड़ा पुलिस ने दो वाहन चालकों के विरूद्व एक बड़ी कार्यवाही की है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वाहन चैंकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 07.03.2019 को थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री रमेश बोरा द्वारा चिनौली के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-01-टीए-1324 टाटा सूमो के चालक नरेश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी- दौला, द्वाराहाट तथा उ0नि0 भानु प्रकाश कोतवाली अल्मोडा द्वारा सीतापुर मोड़ के पास वाहन संख्या- यूके-05ए-4981 के चालक पंकज सिंह बनकोटी निवासी- गोलमार्केट दुगालखोला अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर धारा- 185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों वाहनों को सीज किया गया तथा डी0एल0 निरस्तीकरण हेतु सम्बन्धित परिवहन अधिकारी को रिर्पोट प्रेषित की गयी है।