December 24, 2024

लोकसभा चुनावों को प्रशासन तैयार , जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में तहसील सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गर्इ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता पूर्ण रुप से लागू हो गर्इ है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 सात चरणो में होगा जिसके प्रथम चरण 11 अप्रैल, 2019 को जनपद में मतदान होना है तथा 23 मर्इ, 2019 को मतगणना की जायेगी। उन्होने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को सफलता पूर्वक निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि संसदीय क्षेत्र 03-अल्मोड़ा (अ.जा) के अन्तर्गत आने वाली विधान सभा क्षेत्र 46-कपकोट, 47- बागेश्वर (अ.जा) के लिए रिटर्निग आफिसर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर, सहायक रिटर्निग आफिसर उपजिलाधिकारी कपकोट, उपजिलाधिकारी बागेश्वर होगे। अवगत कराया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनपद की कुल जनसंख्या 259858 है, 31 जनवरी, 2019 को अन्तिम प्रकाशन के समय विधान सभा क्षेत्र 46-कपकोट में 48441 पुरुष, 47589 महिला कुल 96030 व 47- बागेश्वर (अ.जा) में 57203 पुरुष, 55112 महिला कुल 112315 मतदाता है। इस प्रकार विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में पुरुष मतदाताओ की संख्या 105644 व महिला मतदाताओ की संख्या 102701 है इस प्रकार कुल मतदाताओ की संख्या 208345 है, तथा 18-19 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 2366 व महिला मतदाता 1554 है इस प्रकार कुल मतदाता 3920 है। अन्तिम प्रकाशन के पश्चात प्राप्त दावें/आपत्तियों में विधान सभा क्षेत्र 46-कपकोट व 47- बागेश्वर में प्रारुप 6 में 2103, प्रारुप-7 मे 24, प्रारुप – 8 में 1093 व प्रारुप- 8क में 22 प्राप्त हुर्इ है। 22 फरवरी, 2019 को अन्तिम प्रकाशन के समय 46- कपकोट, 47- बागेश्वर में सर्विस पुरुष मतदाताओ की संख्या 4327 व महिला मतदाताओ की संख्या 40 है इस प्रकार कुल सर्विस मतदाताओ की संख्या 4367 है। इसी प्रकार 46-कपकोट व 47- बागेश्वर में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 2261 है। जिला निर्वाचन अधिकारी नें अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में दिव्यांग मतदाताओ को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के लिये जनपद एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार नोडल अधिकारियो की नियुक्ति की गयी है।
01 सितम्बर, 2018 को आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलो में 46- विधान सभा क्षेत्र कपकोट में मतदेय स्थलो की संख्या 186, मतदान केन्द्रो की संख्या 181, 01 बूथ की संख्या 176, 02 बूथ की संख्या 05 है इसी प्रकार 47- बागेश्वर मे मतदेय स्थलो की संख्या 184, मतदान केन्द्रो की संख्या 170, 01 बूथ 156, 02 बूथ 14 है। इस प्रकार 46 विधान सभा क्षेत्र कपकोट व 47 बागेश्वर में अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलो की संख्या 33 है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में शैडो एरिया की संख्या 37 है। विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में 0 से 1 किमी तक पैदल मतदेय स्थलो की संख्या 126, 01 से अधिक किन्तु 03 किमी तक 194, 03 से अधिक किन्तु 05 किमी तक 27, 5 से अधिक किन्तु 07 किमी तक 17, 07 से 10 किमी तक 5, 10 किमी से 12 किमी तक 01 है इस प्रकार सर्वाधिक दूरस्थ मतदेय स्थलो में 01- रा0 उ0मा0 विद्यालय बोरबलंडा 12 किमी व 23- प्रा0 वि0 दाबू 06 किमी है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन के लिये जनपद में 19 नोड़ल अधिकारी तथा 16 प्रभारी अधिकारियो की तैनाती की गयी है जिसमें 46- विधान सभा क्षेत्र कपकोट में 02 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 47 बागेश्वर में 02 जोनल मजिस्टे्रट व 27 सेक्टर मजिस्टे्रट बनाये गयें। इसी प्रकार निर्वाचन व्यय टीम गठित की गर्इ है जिसमें जनपद स्तर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति 01, विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर के लिये वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मादक प्रवर्तन की 01-01 टीम व स्थैटिक निगरानी टीम, उडन दस्तें के लिए 06-06 टीमें गठित की गयी है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना जिला स्वान केन्द्र बागेश्वर में की गर्इ है, जिसमें टॉल फ्री नम्बर 1950 स्थापित किया गया है इस नम्बर पर कोर्इ भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि, मतदाता सूची में पंजीकरण की जानकारी, अपने मतदेय स्थल की जानकारी, अपने बी0एल0ओ की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता की शिकायत के लिए सी विजिल एप के द्वारा दर्ज करा सकते है शिकायत कर्ता किसी भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की रिपोर्ट सी विजिल एप के माध्यम से लार्इव अपलोड कर सकते है इसी प्रकार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 मे प्रतिभागी उम्मीदवारो की सुविधा के लिए सुविधा वेब पोर्टल एप का निर्माण किया गया है इसके माध्यम से उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार के लिये सहायक रिटर्निग आफिसर की अनुमति निर्धारित समयान्तर्गत आनलार्इन भी प्राप्त कर सकेगें व आयोग द्वारा निर्वाचन के सम्बन्ध में सभी शिकायतों र्इ-मेल, पत्र, फैक्स, फोन इत्यादि के निस्तारण हेतु समाधान पोर्टल का निर्माण किया गया है। लोक सभा सामान्य निर्वाचान-2019 के सफल सम्पादन के लिए आयोग द्वारा सुगम वेब पोर्टल बनाया गया है जिसमें निर्वाचन हेतु लगने वाले वाहनो का अधिग्रहण आंनलार्इन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नें उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियो से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए उन्होने सभी मीडिया प्रतिनिधियो से लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन कराने के लिये सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं भय मुक्त सम्पन कराने के लिए जनपद में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये है इसके अतिरिक्त लोक सभा निर्वाचन को देखते हुए पी.ए.सी व सी.ए.पी.एफ कम्पनियों की मांग की गर्इ है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, नोड़ल अधिकारी आर्दश आचार सहिंता शंकर बोर, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी.आर्या आदि उपस्थित थें।