December 23, 2024

शत प्रतिशत हो दिव्यागों का मतदान : डीएम

बागेश्वर ( आखरीआंख )  लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 में दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी हो मताधिकार का प्रयोग करने से कोर्इ भी दिव्यांग मतदाता छूट न पाये यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु नें आज कलेक्टे्रट में संबंधित अधिकारियों के साथ दिव्यांग मतदाताओ की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों से कही।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस के दिन दिव्यांग मतदाताओं को पोंलिग बूथ पर लाने एवं ले जाने के लिए कहा कि जो पोलिंग बूथ सड़क से जुडे हुए है उन पोलिंग बूथों में वाहन की व्यवस्था करने तथा जो पोलिंग बूथ सड़क से नहीं जुड़े है उन बूथों के लिए डोली की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोर्इ भी दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने से छूट न पाये उन्होंने नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रो के बी.एल.ओ के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओ के चिन्हिकरण के लिए घर-घर जाकर सर्वे करें यदि कोर्इ दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया हो तो उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि सभी बी.एल.ओ को मतदाता सूची उपलब्ध कराये ताकि यह सुनिश्चित कर लें कि किस मतदेय स्थल में कितने दिव्यांग मतदाता है तथा किस प्रकार के दिव्यांग मतदाता है उन्हे मतदान केन्द्र पर लाने ले जाने के लिये किस तरह की व्यवस्था की जानी है उसके लिए यथाशीघ्र सर्वेक्षण आख्या उपलब्ध कराये। उन्होने स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भी दिव्यांगजनो को मतदान केन्द्र मे लाने व ले जाने के लिए की गयी व्यवस्थओ के संबध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर दिव्याग मतदातओ को मतदान केन्द्र में लाने के लिए एन.सी.सी./एन.एस.एस के वोलेंटियर की तैनाती की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्टे्रट एवं पीठाशीन अधिकारियो एवं कार्मिको को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में दिव्याग मतदाताओ के सम्बन्ध मे भी प्रशिक्षण मे भी जानकारी उपलब्ध कराये और दिव्यांग मतदाओ के लिए मतदान केन्द्र मे समुचित व्यवस्था की गयी है इस के लिए दिव्यांग मतदातओ को प्रोत्साहित करने के साथ ही दिव्यांगजनो के प्रति सवेदनशील व्यवहार करें मतदाता दिवस पर प्राथमिकता के साथ मताधिकार का प्रयोग करवायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में कहा कि जनपद में कुल 2261 दिव्यांग मतदाता है जिसमें ऑखों से 257, बोलने व सुननें से 181, चलने से 486 एवं अन्य कारणों से 1337 दिव्यांग मतदाता है। बैठक में उप जिलाधिकारी काण्ड़ा योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां जे.सी मण्ड़ल, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, अधि0 अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, खण्ड़ विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, उप खण्ड शिक्षाधिकारी पूनम चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डी. सी. आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश कुमार जगरिया, जिला प्रोवेसन अधिकारी सन्तोष जोशी, प्रवक्ता दीप जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।