लोकसभा स्पेशल : दोनों ही दल कर रहे सभी परचम लहराने का दावा
देहरादून, ( आखरीआंख ) लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राज्य की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराने का दावा कर रहे हैं। बीजेपी जहां अपनी पुख्ता चुनावी रणनीति के दम पर पहाड़ का मैदान मारने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस को देश के बदले माहौल से उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी चुनावी तैयारी पूरी होने का दावा किया है। बीजेपी नेता तो पार्टी की तैयारी को लेकर इतने मुतमइन हैं कि साल 2014 की तरह पांचों सीटें जीत इतिहास दोहराने का दावा करने लगे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं का दावा है कि साल 2014 के मुकाबले देश की फिजा पूरी तरह से बदली हुई है। इसलिए इस बार हाथ का दम दिखेगा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हालांकि इन नेताओं के ये राजनीतिक दावे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि उन्हें भी पता है कि असल फैसला तो राज्य के कुल 77 लाख 17 हजार 126 मतदाताओं को करना हैै।