December 23, 2024

प्रशासन जुटा त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत आने वाले समस्त विकास खण्ड़ो की ग्राम पंचायतो के त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन हेतु मतदाताओ के रजिस्ट्रीकरण एवं निर्वाचक नामावालियां तैयार किये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण 2018 हेतु मतदाताओ के रजिस्ट्रीकरण का कार्य समयनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्य हेतु लगने वाले सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो, पर्यवेक्षकों/संगणको की नियुक्ति एवं उन्हें प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
बागेश्वर 12मार्च, 2019 सू0वि0
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के समस्त विकास खण्ड़ो की ग्राम पंचायतो की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण किया जाना है पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 15 व 16 मार्च, 2019 को क्षेत्र पंचायत नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारियो की नियुक्ति, 18 व 19 मार्च, 2019 को ग्राम पंचायत वार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणको, पर्यवेक्षको की नियुक्ति, 22 मार्च से 26 मार्च, 2019 तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबधी जानकारी प्राप्त करना एवं प्रशिक्षण देना और गणना/सर्वेक्षण से सम्बन्धित आवश्यक लेखन सामाग्री उपलब्ध कराना, 27 मार्च से 08 अप्रैल, 2019 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण करना, 09 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 12 व 13 अप्रैल, 2019 को प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय मे जमा करना, 15 अप्रैल से 04 मर्इ, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की डेटा-इन्ट्री करना, 05 मर्इ से 11 मर्इ, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावालियों की फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना, 13 मर्इ से 16 मर्इ, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावालियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किय गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध करना, 17 मर्इ 2019 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन, 18 मर्इ से 24 मर्इ, 2019 तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराना तथा दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 25 मर्इ से 31 मर्इ, 2019 तक प्राप्त दावें एवं आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण करना, 01 जून से 03 जून, 2019 तक पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 04 जून, 2019 को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय को उपलब्ध कराना, 05 जून से 12 जून, 2019 तक पूरक सूचियों की डेटा इंन्ट्री करना एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना तथा मूल सूची के साथ संलग्न करना, 13 व 14 जून, 2019 को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराना, 15 जून, 2019 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने अवगत कराया है कि दावे तथा आपत्तियों पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय की विरुद्ध विनिश्चत दिनांक से तीन दिन की अवधि के भीतर जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी। अपील उसी व्यक्ति द्वारा की जा सकेगी जिसने अपील की विषय वस्तु पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सुने जाने या उसको अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के अधिकार का लाभ उठाया हो। पुनरीक्षण मे प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जायेगे जिन्होने 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो एवं जो नियमानुसार पंचायत निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने के लिए अर्ह हो।