द्वाराहाट पुलिस ने किया 20 टिन अवैध लिसा बरामद , वाहन सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर *लोक चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण कराने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग* के अन्तर्गत आज दिनाॅक- 12.032019 को उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, का0 मनोज थाना द्वाराहाट द्वारा *कफड़ा के पास* वाहन चैकिंग के दौरान *यू0के0-06 जी-7601 अल्टो कार* को चैक किये जाने पर कार में *20 टिन अवैध लीसा कीमत- 70,000 रूपये बरामद* किया गया। थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि उक्त वाहन को हेमन्त सिंह ग्राम- तेली सुनौली द्वाराहाट चला रहा था जो कि मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं0- 07/2019 धारा- 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद लीसा को फोरेस्ट विभाग को विधिवत् सुपुर्द किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।