December 23, 2024

एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा ने 3ग्राम 05 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )   प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा *लोक चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पादित* कराने एवं *नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने* हेतु जनपद में चलाये जा रहे *आॅपरेशन नया सवेरा* के तहत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाॅक- 11.03.2019 उ0नि0 मोहन सिंह, का0 अशोक बुदियाल, का0 हेमन्त एस0ओ0जी0 अल्मोडा द्वारा *लोधिया बैरियर के पास* दौराने वाहन चैकिंग मोटर साइकिल संख्या *यूके-4जी-0948 हीरो हंक* को चैक करने पर चालक *पारस जोशी उम्र- 24 वर्ष पुत्र श्री रमेश जोशी निवासी- बक्सीखोला, जाखनदेवी, अल्मोड़ा के कब्जे से 3 ग्राम 05 मिलीग्राम स्मैक (कीमत 30,500 रूपये लगभग)* के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0 न0- 13/2019 धारा- 8/22/60 एन0डी0पी0एस0 के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि *पारस जोशी स्मैक को बहेड़ी बरेली उ0प्र0 के मुस्तफा से खरीदकर लाता है और एक ग्राम स्मैक के छोटे-छोटे हिस्से करने के बाद कई पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा के स्कूल काॅलेजों के युवाओं को बेचता है।* स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को *सीज* किया गया है।