November 22, 2024

डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी व डॉ निशंक को हरिद्वार से बनाया जाय प्रत्याशी

हरिद्वार,  (  आखरीआंख ) लोकसभा चुनाव 2019 में पौड़ी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में डॉ हरक सिंह रावत और हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बनाए जाने की मांग को दोहराते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नुक्कड़  बैठकों के माध्यम से चलाया जन समर्थन अभियान। जन समर्थन अभियान में भीमगोडा, खड़खड़ी, हर की पौड़ी, रोड़ी बेलवाला, ललतारो पुल, रेलवे स्टेशन, जटवाड़ा पुल, पुरानी सब्जी मंडी चैक इत्यादि क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से डॉ हरक सिंह रावत को यदि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो उनकी जीत सुनिश्चित है। क्योंकि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पौड़ी जनपद का सर्वज्ञ विकास क्या है। 1990 का पहला चुनाव पौड़ी जनपद से विधायक के रूप में जीता और  पौड़ी जनपद से ही रुद्रप्रयाग लैंसडाउन कोटद्वार आदि विधानसभाओं से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसलिए भाजपा हाईकमान को डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर कराया है। उसमें चाहे माँ गंगा के संरक्षण में नमामि गंगे सड़कों का विकास किसान असंगठित क्षेत्र के मजदूर इत्यादि क्षेत्रों के वर्गों को साथ में लेकर रचनात्मक कार्य किए हैं और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पुनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बंपर जीत के साथ एक बार फिर हरिद्वार सांसद के रूप में जनता की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर बैठकों को संबोधित करते मोहनलाल, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार कश्यप, तस्लीम अहमद, छोटे लाल शर्मा, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, गौरव कुमार, विक्की गुप्ता, प्रभात, राजकुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may have missed