September 17, 2024

इस बार चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे युवा मतदाता

बागेश्वर ( आखरीआंख ) इस बार अल्मोड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। इस बार के चुनाव में यह मतदाता अहम भूमिका निभाएंगे। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की नजर इन युवा मतदाताओं पर है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1296573 मतदाता हैं। जिनमें से 20 वर्ष से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 306,761 हैं। जो किसी भी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने की ताकत रखते हैं। सबसे अधिक युवा मतदाता अल्मोड़ा जिले में हैं। यहां कुल 115853 मतदाता हैं। राष्ट्रीय पाद्दटयां इन युवा वोटरों पर सेंधमारी करने में जुट गई है। युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ा जा रहा है। बूथ मैनेजमेंट में भी युवाओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करवाई जा रही है। युवा मतदाता भी इस बार किसी भी दल के झांसे में नहीं आने की बात कर रहा है। उनका कहना है कि वह प्रत्याशी के कार्य व उसकी क्षेत्र के विकास की सोच पर मतदान करेंगे। अब यह देखना होगा कि युवा मतदाता किसे मतदान करता है, लेकिन यह तय है कि जो भी युवाओं को रिझाने में कामयाब रहा सत्ता की चाबी उसी के हाथों में होगी।