भाजपा सबसे मजबूत दावेदार को ही टिकट देगीः गहलोत
देहरादून, ( आखरीआंख ) भारतीय जनता पार्टी गढ़वाल संसदीय सीट का टिकट मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की इच्छा ध्यान में रखकर ही देगी। गढ़वाल सीट से प्रत्याशी के सवाल पर उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत ने कहा कि पार्टी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। राज्य चुनाव संचालन समिति ने कई नामों पर विचार किया है। कई लोगों ने दावा भी जताया है। लेकिन पार्टी सबसे मजबूत प्रत्याशी को ही टिकट देगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल रिटायर्ड भुवन चंद्र खंडूडी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मेरी उनसे बात भी हुई है। गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी का चयन उनकी इच्छा को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। भाजपा चुनाव में सबसे मजबूत दावेदार को टिकट देगी। पहले पार्टी ने सिटिंग गेटिंग फार्मूले को आधार बनाकर टिकट वितरण का दावा किया था, लेकिन अब पार्टी सिर्फ मजबूत दावेदार पर ही फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट महत्वपूर्ण है। ऐसे में मजबूत दावेदार को ही प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। गहलोत ने कहा कि प्रत्याशी चयन कई तरह के सर्वे और राय के बाद ही किया जाएगा। कई दौर की बैठकों और कार्यकर्ताओं की राय के बाद मजबूत दावेदार तय किए जा रहे हैं। कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने दावा किया पार्टी पहले के मुकाबले इस बार अपना प्रदर्शन सुधारेगी।