एफ0एस0टी0 टीम द्वारा 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब/मादक पदार्थों व चुनावों हेतु भारी मात्रा में प्रयोग किये जाने वालीे नगदी आदि की बरामदगी के संबंध में गठित एफ0एस0टी0 टीम कपकोट द्वारा कल दिनांक- 14/03/2019 को दौराने वाहन चेकिंग स्थान रीठाबगड़ से अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री त्रिलोक राम निवासी ग्राम किलपारा पो0ओ0 बदियाकोट, कपकोट को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन सं0- UK 02TA-1186 बुलेरो के गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मु0अ0सं0- 12/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम राजेन्द्र कुमार पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली एफ0एस0टी0 टीम में विनोद प्रकाश वर्मा ना0 तहसीलदार कपकोट हे0कां0प्रो0 ना0पु0 अमरनाथ थाना कपकोट कां0 ना0पु0 मोहन गिरी आदि थे ।