जिलाधिकारी ने की मतदान की अपील
बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निभ्र्ाीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रवाहित हुए बिना समस्त मतदाताओं से अपील की है कि 11 अप्रैल 2019 (गुरूवार) को मतदान दिवस पर अपने पोलिंग बूथ पर जाकर स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।