November 13, 2024

यूकेडी बेरोजगारी, पलायन, परिस्पतियों का बंटवारा मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच 

देहरादून, ( आखरीआंख ) उत्तराखण्ड क्रान्ति दल राज्य की लोकसभा की पाँचो सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दल चुनाव में बेरोजगारी, पलायन, पर्वतीय उद्याोग नीति, परिस्पतियों का बंटवारा, ग्रीन बोनस आदि मुददों को को लेकर जनता के बीच जाएगा। दल ने प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर दिया है।
         यूकेडी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि दल ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से दो-दो नामों का पैनल तैयार किया है। 22 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। ’टिहरी लोकसभा’ सीट से ’पैनल’ में बी०डी० रतूड़ी व पंकज व्यास, ’पौडी लोकसभा’ सीट से ’पैनल’ में शांति भट्ट व अवतार सिंह राणा, ’हरिद्वार लोकसभा’ सीट से ’पैनल’ में अशोक नेगी व बिजय कुमार बौड़ाई, ’नैनीताल लोकसभा’ सीट से ’पैनल’में डॉ० बी०डी० कांडपाल व काशी सिंह ऐरी और ’अल्मोड़ा लोकसभा’ सीट से ’पैनल’ में जीवन भारती व के०एल० आर्या के नामों को शामिल किया गया है। प्रेस वार्ता में बी०डी० रतूड़ी, पंकज व्यास, लताफत हुसैन, हरीश पाठक, सुनील ध्यानी, जे०पी०उपाध्याय, डी०के०पाल, देवेंद्र चमोली, किशन रावत, विजय बौड़ाई, शांति भट्ट, राकेश राजपूत, सुबोध पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।