गरुड़ में टम्टा परिवार ने किया होली मिलन का आयोजन
बागेश्वर , गरुड़ ( आखरीआंख ) गरुड़ विकास खण्ड के टीट बाजार में आज क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता भैरव नाथ टम्टा के निवास में होली मिलन का आयोजन किया गया।
इस होली मिलन कार्यक्रम में जनपद के सामाजिक राजनैतिक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। देर रात तक होली की धूम के साथ 2 महिलाओं ने झोड़ा चाचरी का गायन कर सभी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध किया।
अपने निवास में होली कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री बी एन टम्टा ने कहा कि होली हमारी एक सांस्कृतिक विरासत है जिसे हमे अपनी भावी पीढ़ी को भी इसकी महत्ता बतानी होगी । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार होली पर शराब दिन प्रतिदिन हावी होती जा रही है वह हमारे समाज के लिए एक प्रश्न चिन्ह है। हमे होली को शराब के चंगुल से बाहर निकाल कर उसे पुनः स्थापित करना होगा।
यहाँ आपको बताते चले कि ये वही भैरव टम्टा है जिन्होंने माँ कोट भ्रामरी मन्दिर में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से मन्दिर का जीर्णोद्धार किया है।
होली मिलन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बढ़चढ़ कर भागीदारी की गई जिनमे प्रमुख पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल जिला पंचायत सदस्य पुष्पा कोरंगा भगवती बसन्ती देवी भगुली देवी व बबलू नेगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
1 thought on “गरुड़ में टम्टा परिवार ने किया होली मिलन का आयोजन”
Comments are closed.