लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना बैजनाथ पुलिस/पी0ए0सी0 एवं अर्धसैनिक बल द्वारा किया फ्लैग मार्च
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष संपन्न कराने व सुरक्षा की दृष्टि से आज दिनांक 19-03-2019 को बैजनाथ तिराहे से गरूड नगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, पी0ए0सी0 व आइटीबीपी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लेग मार्च के दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जनता को विश्वास दिलाया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वालों/आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन करने/होली के दौरान हुडदंग मचाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उक्त फ्लैग मार्च में श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर, श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ, उ0नि0 अविनाश मौर्य, आईटीबीपी व पीएसी के अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।