December 23, 2024

टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी, गोपालमणि समेत तीन ने दाखिल किए नामांकन

देहरादून,  ( आखरीआंख )  लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए तीसरे कार्य दिवस में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गयेे तथा 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। टिहरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा की उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 04 सैट, सीपीआईएम के उम्मीदवार राजेन्द्र पुरोहित द्वारा नामांकन पत्रों के 2 सैट तथा निर्दलीय उम्मीदवार गोपालमणी द्वारा नामांकन पत्रों के 3 सैट जमा कराये गये, जिनकी संवीक्षा अब 26 मार्च को की जायेगी।
रिटर्निंग अधिकारी व जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें दर्शनलाल-अखिल भारतीय हिन्दुसभा महासभा, बी.डी रतूड़ी उत्तराखण्ड क्रान्तिदल, वीरेन्द्र चैहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रामवचन राम-हिन्दुस्तान निर्माणदल, गोपाल सिंह सर्व विकास पार्टी, उमेश खत्री-रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया, प्रीतम सिंह राष्ट्रीय कांगे्रस भारतीय कांगे्रस, अनु पन्त-उत्तराखण्ड डेमोके्रेटिक पार्टी, मधु शाह शिवसेना के अलावा सरदार खान, संन्दीप दुबे व बिल्लु ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र क्रय किये। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा के लिए आगामी 25 मार्च अन्तिम कार्यदिवस है। इसके उपरान्त 26 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 मार्च अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेगें। नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टेªट परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।