December 23, 2024

अल्मोड़ा में दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

अल्मोड़ा, ( आखरीआंख )  रिटर्निंग आफिसर अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के समक्ष अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया में आज दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। नामांकन कराने वालों में निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन लाल टम्टा व बहुजन समाज पार्टी के सुन्दर धौनी शामिल थे। इसके अलावा आज 03 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी लिए। जिनमे भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा, यूकेडी के के0 एल0 आर्य, निर्दलीय के रूप में चंद्रमोहन बेरी ने नामांकन पत्र लिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, प्रभारी अधिकारी नामाकंन मनोहर लाल, हरीश रौतेला, गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।