बागेश्वर में 17 पेटी (816 पव्वे ) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किये 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एंव पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 31-03-2019 को श्री नरेश चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गौरव सिंह कोरंगा पुत्र श्री मेहरबान सिंह निवासी- नौकुड़ी, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर व नरेंद्र सिंह बड़ती पुत्र श्री लछम सिंह निवासी- खारबगड़, थाना- कपकोट को वाहन सं0- Uk-02-0982 में 17 पेटी (816 पव्वे)अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 18/19, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।