ठगी करने वाले दो विदेशी युवक गिरफ्तार, एक साथी फरार
काशीपुर, ( आखरीआंख ) पुलिस ने ठगी करने वाले दो विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। आरोपितों के पास से सिल्वर कलर की पन्नी में रखा लकड़ी का बॉक्स और अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
ग्राम हल्दुआ शाहू, थाना कुंडा निवासी अभिषेक खुराना पुत्र विजय खुराना से पांच करोड़ की लॉटरी निकलने के नाम पर 25 लाख रुपये ठग लिए गए। अभिषेक की तहरीर पर पुलिस जांच में लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने मंगलवार को कुंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभिषेक के चाचा गौरव के मोबाइल पर कोका कोला कंपनी से चार लाख पाउंड यानी करीब पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने का जनवरी में एक मैसेज आया था। लालच में आकर अभिषेक ने ऑनलाइन पत्राचार किया तो आरोपितों ने चार करोड़ पाने के लिए पार्सल क्लीय, डॉलर भारतीय मुद्रा में ट्रांसफर करवाने, औपचारिकता पूरी करने, आयकर क्लीयरेंस कोर्ट, इंटरनेशनल मॉनिटरी ट्रांसफर कोड, एनटी टूरिजम कोड, लेट पेमेंट पेनाल्टी चार्ज के नाम पर 25 लाख रुपये ऐंठ लिए। सभी रुपये आरोपितों ने अभिषेक के नाम से एसबीआइ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, काटेक महिंद्रा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक में ऑनलाइन खाते खुलवाकर डलवा दिए। आरोपित डेविड उर्फ जॉन 15 दिन पहले अभिषेक के घर आया था और उसने काले पेपर के नीचे दो हजार रुपये रखे। जिसके बाद उसपर केमिकल डाला, जिससे काला पेपर डॉलर की तरह दिखने लगा। डेविड पुत्र जीम और पीटर पुत्र ऑफ्योर 60 लाख रुपये की मदद से काले पेपर को डॉलर में बदलने आए थे। सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपितों के पास पार्सपोर्ट और वीजा नहीं है। आरोपित दक्षिण अफ्रकी के जोहांसबर्ग के रहने वाले हैं। भारत आकर ये तीन माह से मालवीय नगर, दक्षिण दिल्ली में रह रहे थे। आरोपितों के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इनमें वह मोबाइल भी है, जिससे आरोपित अभिषेक से बात करता था। एक डिजिटल लॉकर, एक लकड़ी का बॉक्स, जिसमें दोनों तरफ खुलने का दरवाजा, बॉक्स के अंदर सिल्वर कलर की पन्नी में लिपटे नोट जैसे काले रंग के पेपर के नौ पैकेट बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, फॉरेनर एक्घ्ट सहित विभिन्घ्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ठगी से जुड़े तीसरे युवक कंप्यूटर सिस्टम से मेल किया करता था, उसे पकड़ने के लिए दोनों आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा और उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। दक्षिणी अफ्रीका के दूतावास में भी इसकी सूचना दी जाएगी और संपर्क कर आरोपितों के पासपोर्ट व वीजा के बारे में भी पता कराया जाएगा।