January 29, 2026

Blog


बागेश्वर । जनपद में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोड़के के निर्देशन में कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, वहीं तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।
दिनांक 28 जनवरी 2026 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने स्कूटी संख्या UK06BC8650 को रोका। तलाशी लेने पर स्कूटी चालक लक्ष्मण सिंह डसीला के कब्जे से कुल 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनमें 12 बोतल मैकडॉवेल्स नंबर वन व्हिस्की तथा 12 बोतल बकार्डी लेमन शामिल हैं। बरामद की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 24,960 रुपये आँकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण सिंह डसीला, उम्र लगभग 30 वर्ष, पुत्र श्री गोपाल सिंह डसीला, ग्राम तल्ली हडबाड, कोतवाली एवं जनपद बागेश्वर का निवासी है। उसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु.अ.स. 05/26 के अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब व नशे के कारोबार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है और भविष्य में भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई न केवल अवैध तस्करी करने वालों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त रखने की दिशा में बागेश्वर पुलिस की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं।