आॅपरेशन नया सवेरा में अल्मोड़ा पुलिस को मिली एक और कामयाबी 24.07 किलोग्राम गाॅजे के साथ एक गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम एवं लोक सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पादित कराने हेतु पुलिस सहायता केन्द्र मोहान में की जा रही चैकिंग के दौरान आज दिनाॅक- 07.04.2019 को थाना भतरौजखान की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के उ0नि0 इन्दर सिंह, का0 भूपेश, का0 सतपाल द्वारा वाहन संख्या- यूके-15-टीए-0122 को चैक किये जाने पर कर्णपाल पुत्र श्री कलम सिंह निवासी- सीली मल्ली खटली, तहसील थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल के कब्जे से दो कट्टों में 13.480 किलोग्राम, 10.590 किलोग्राम कुल- 24.07 किलोग्राम अवैध गाॅजा (कीमत- एक लाख बीस हजार रुपयेे) बरामद कर कर्णपाल को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि कर्णपाल स्वंय की गाड़ी से रसई महादेव जनपद पौड़ी से गाॅजे को लेकर रामनगर बेचने जा रहा था, मोहान पुलिस सहायता केन्द्र पर पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान पकड़ा गया है इस सम्बन्ध में थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 12/2019 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा गाॅजे की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
सोमेश्वर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्व गुण्डा अधिनियम में की कार्यवाही
लोक सभा चुनाव 2019 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व की जा रही कार्यवाही के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री डी0आर0वर्मा ने विजय नयाल निवासी- दाड़िमखोला, थाना सोमेश्वर द्वारा आपराधिक कृत्यों में लिप्त होकर गाॅव/मौहल्ले में भय एवं अशान्ति का माहौल बनाने के कारण दिनाॅक- 06.04.2019 को धारा- 2/3 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। विजय नयाल के विरूद्व आबकारी अधिनियम के 03 अभियोग पूर्व में थाने में पंजीकृत हैं।