September 22, 2024

13 साल से फरार वारण्टी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.04.2019 को श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी (NBW) हयात सिंह पुत्र स्व0श्री खड़क सिंह निवासी- देवलचौरा, थाना- बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। जिसका वारण्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर से जारी किया गया था। वारंटी का प्रकरण मा0उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल में विचाराधीन है। अभियुक्त वर्ष 2004 में 500 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया था, जिसके खिलाफ मु0अ0स0- 486/04 धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ था तथा जिला न्यायालय बागेश्वर से 03 वर्ष की सजा व 5000रु के आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया था। इसी निर्णय के विरुद्ध उक्त अभियुक्त द्वारा मा0 उच्च न्यायालय में वर्ष 2006 में अपील की गयी थी, किन्तु तभी से यह मा0 उच्च न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था। अभियुक्त को कल दिनांक 08.04.2019 को जिला न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया जायेगा तथा न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में .उ0नि0 श्री मदन लाल का0 ना0पु0 नरेंद्र गोस्वामी का0 ना0पु0 भुवन बोरा रहे ।