अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा 10 लाख की अफीम व 2 लाख का चरस
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा *युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु* जनपद में चलाये जा रहे *आपरेशन नया सवेरा* के अन्तर्गत एसओजी अल्मोड़ा को दिनांक 13-04-2019 को *तस्कर के कब्जे से 02 किलो चरस व 02 किलो अफीम बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है*। दिनांक 13.04.2019 को प्रभारी एसओजी श्री नीरज भाकुनी , उ0नि0 बृजभूषण गुरानी व का0 अशोक बुदियाल एसओजी अल्मोड़ा, उ0नि0 जीवन सामन्त, का0 केदार सिंह कोतवाली अल्मोड़ा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर मोटर साईकिल *यूपी-25 एपी 4771 पल्सर* को पुलिस सहायता केन्द्र लोधिया पर चैक करने पर मोटर साईकिल चालक *अजय कुमार गुप्ता पुत्र मटरू लाल गुप्ता निवासी 356 आलमगिरी गंज बरेली उप्र* मूल पता लक्ष्मीपुर नयागंज पो- खुदागंज तहसील तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी के कब्जे से *02 किलो चरस व 02 किलो अफीम (बारह लाख रूपये) बरामद किया गया है।* श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी ने अजय कुमार गुप्ता से पूछताछ करने पर विदित हुआ की उसके पिता चरस का कारोबार करते थे, उनकी मृत्यु के बाद अजय कुमार अपना घर चलाने के लिये छोटी मोटी मात्रा में चरस अफीम बेचने का काम करने लगा कुछ समय उपरान्त ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपनी *मोटर साईकिल नं- यूपी-25-एपी-4771 पल्सर की तेल की टंकी के नीचे मेरठ से केबिन तैयार करवाकर* चरस व अफीम की तस्करी करने लगा। अजय कुमार अपनी *मोटर साईकिल की पैट्रोल की टंकी में बनी केबिन के नीचे 02 किलो चरस व 02 किलो अफीम हल्द्वानी की तरफ से लेकर अल्मोड़ा लेकर आने* की गोपनीय सूचना एसओजी को प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र पर *मय माल के गिरफ्तार* कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 16/2019 धारा- 8/18/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तस्करी में प्रयुक्त *मोटर साईकिल को सीज* किया गया है। जिसका आपराधिक इतिहास की जानकारी बरेली शांहजहांपुर आदि जनपदों से करायी जा रही है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।*
*वर्ष 2019 में आज तक नशे को रोकने हेतु अल्मोडा पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी है।*
■ *एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल- 18 अभियोग पंजीकृत*
■ *चरस- 4.930 किलोग्राम, कीमत- 5,93,000 रूपये।*
■ *स्मैक- 2.30 ग्राम, कीमत- 23,000 रूपये।*
■ *गाॅजा- 508.769 किलोग्राम, कीमत- 22,60,452 रूपये।*
■ *अफीम- 02 किलो कीमत- 10,00,000 रुपये*