December 24, 2024

द्वाराहाट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के अभियोग का किया अनावरण, हत्यारे गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) थाना द्वाराहाट पुलिस ने *20 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में लिप्त युवकों को गिरफ्तार किया है।* दिनाॅक- 18.04.2019 को वादी श्री बालम सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी-ग्राम बासभीड़ा पो0-बिन्ता थाना- द्वाराहाट ने *अपने मौसेरे भाई भीम सिंह पुत्र विक्रम सिंह* निवासी बासुलीसेरा *की हत्या डी0जे0 चलाने वाले युवकों द्वारा किये जाने* के सम्बन्ध में थाना द्वाराहाट पर मु0अ0सं0- 13/2019 धारा- 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उक्त घटना के शीध्र अनावरण कर अभियुक्तों का पता लगाकर गिरफ्तार करने* के निर्देश पर *श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल* थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने *घटना का खुलासा करते हुए बताया* कि दिनाॅक- 17.04.2019 की रात्रि को भीम सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी- बासुलीसेरा, बग्वालीपोखर द्वाराहाट *अपने रिश्तेदार की शादी में* ग्राम बासभीड़ा, बिन्ता आया था तथा *डी0जे0 वाले से डी0जे0 चलाने व बन्द करने को लेकर झगड़ा* हुआ इसके बाद रात्रि में *नीरज उर्फ कानू* पुत्र राजेन्द्र सिंह कैड़ा एवं *राकेश कैड़ा* पुत्र हीरा सिंह कैड़ा निवासीगण- बासभीड़ा बिन्ता व *एक अन्य नाबालिक* द्वारा *लकड़ी के डण्डों से भीम सिंह के माथे, सिर एवं मुह पर प्रहार कर हत्या की* जिसका शव पुलिस ने दिनाॅक- 18.04.2019 को कासीना (बिन्ता) बासभीड़ा को जाने वाले सी0सी0 मार्ग से बरामद किया गया। *आज दिनाॅक 19.04.2019 को* चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर गिरीश चन्द्र पन्त, उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह, उ0नि0 बृज मोहन भट्ट, का0 मदन सिंह, का0 कविन्द्र सिंह, का0 दीपक सिंह द्वारा *हत्या में शामिल युवकों को उदयपुर के जंगल में बने झोपड़ी/गौशाला से गिरफ्तार कर* वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।