September 21, 2024

उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज दल पहुँचा कौसानी, भाग ले रहे 87 विदेशी व 65 देसी साइकिलिस्ट

 

बागेश्वर , कौसानी ( आखरीआंख ) पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड तथा साइकिल फेडरेशन अॉफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में चतुर्थ द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता पर्यटन नगरी अल्मोड़ा से जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा रैली को फ्लैग ऑफ कर पर्यटन नगरी कौसानी के रवाना किया। राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन पर्यटन विभाग तथा साइकिल फेडरेशन अॉफ इंडिया द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगियों के अलावा जर्मनी, इण्डोनेशिया, र्इरान, मलेशिया, नैपाल, सिंगापुर और थार्इलैण्ड के 87 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 13 अन्र्तराष्ट्रीय पुरूष व 9 अन्र्तराष्ट्रीय महिला प्रतिभागियों के अलावा देश के 62 पुरूष तथा 3 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन का शुभंकर सफेद धवल बर्फी है। अल्मोड।ा से प्रारम्भ होकर कौसानी में फिनिश पांइन्ट पर आज र्इरान के परवीज मर्दीना ने लगातार दूसरे दिन भी अपना पहला स्थान बरकरार रखा उन्होंने 80 किमी की दूरी 02 घण्टे 48 मिनट 13 सेकंड में तय करते हुए सबसे पहले फिनिसिंग लार्इन को पार किया। वहीं महिला वर्ग में सिंगापूर की फेंग यी लिन 03 घण्टे 19 मिनट 58 सेकंड का समय लेकर सबसे पहले पहॅुचने वाली राइडर रही। फिनिसिंग प्वार्इंट पर्यटन नगरी कौसानी में जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी गरूड। जयवर्द्धन शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट, गिरीधर सिंह मनराल, रमेश सिंह कपकोटी एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पुरुष वर्ग में आज जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. भारतीय राइडर्स ने विदेशी राइडर्स को कड।ी चुनौती दी। हिमाचल प्रदेश के शिवेन ने 2 घंटे 48 मिनट 46 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. इंडोनेशिया के जैनल फैनानी शिवेन से मात्र सेकंड के 10 वें भाग के अंतर से पीछे रहे। यह दोनों राइडर पहला स्थान प्राप्त करने वाले राइडर से महज 28 सेकंड पीछे रहे. राइडर्स के बीच कड।ी प्रतिस्पर्धा का आलम यह था कि पहले 6 राइडर्स के बीच महज 49 सेकंड से भी कम समय का अंतर रहा. महिला वर्ग में इंडोनेशिया की नोवियाना तथा नेपाल की लक्ष्मी मगर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. उत्तराखंड के प्रतिभागियों में रजत पांडे सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्होंने 2 घंटे 50 मिनट 17 सेकंड में रेस पूरी की। रमेश भारती और विकास दुर्गापाल स्थानीय संवर्ग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. राज्य के साहसिक पर्यटन के भविष्य के –ष्टिकोण से यह एक अत्यंत सकारात्मक तथ्य है। हाल के वषोर्ं में उत्तराखंड साहसिक पर्यटन के महत्वपूर्ण वैश्विक गंतव्यों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुआ है. पर्यटन विभाग द्वारा इस आयोजन के माध्यम से राज्य को साहसिक पर्यटन के वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूती से स्थापित करने की योजना है। उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों का नैसर्गिक सौंदर्य और पर्वतीय भौगोलिकी इसे साहसिक खेलों के आदर्श गंतव्यों में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। इस प्रकार के आयोजनों को सफलतापूर्वक किए जाने से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक एडवेंचर हब के रूप में राज्य को अधिक प्रसिद्धि प्राप्त होगी। मार्ग में प्रतिभागियों की सहायता एवं निर्देशन के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा पीआरडी जवान मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्वयं सेवकों तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जगह-जगह पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। मार्ग में निश्चित दूरी पर लगाए गए न्यूट्रिशन प्वाइंट्स पर प्रतिभागियों को पेयजल, एनर्जी ड्रिंक और सूक्ष्म जलपान उपलब्ध कराया गया।
द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चौलेन्ज प्रतियोगिता राज्य के आठ पर्वतीय जिलों में 564 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह प्रतियोगिता नैनीताल से शुरू होकर अल्मोड।ा, कौसानी, रूद्रप्रयाग, नर्इ टिहरी, चिन्यालीसौड के बाद मसूरी में समाप्त होगी। रैली का विधिवत समापन 26 अप्रैल को राजधानी देहरादून में होगा, जहॉ विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन का उददेश्य राज्य में माउंटेन बार्इकिंग की असीम संभावनाओं को देखते हुये सार्इकिलिंग व बार्इकिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना है। युवा बार्इकर्स को मंच देने तथा उनकी प्रतिभा को नए आयाम एवं पहचान देने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में साहसिक खेलों का बढ।ावा मिलेगा तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान मिलेगी। रात्रि भोज के पहले प्रतिभागियों की मनोरंजन के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल को प्रात: 07:00 बजे कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम कौसानी से प्रारम्भ होकर रूद्रप्रयाग पहुॅचेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गरूड। जयवर्द्धन शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट, जन सम्पर्क अधिकारी पर्यटन कमल किशोर जोशी, गिरीधर सिंह मनराल, रमेश सिंह कपकोटी एवं पर्यटन विभाग एवं कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।