September 21, 2024

8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋ षिकेष  (   आखरीआंख )  हरियाणा से  तस्करी कर तीर्थनगरी लायी जा रही शराब की खेप के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरतार किया है। युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज किया है। पुलिस ने पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 80,400 आंकी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए डीजीबीआर चौक पर पर चेकिंग अभियान चला रही थ। इसी बीच तहसील चौक की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार से 8 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरतार किया। आरोपी की पहचान वेदप्रकाश रावत पुत्र मदन सिंह रावत, निवासी ग्राम पैडल, जिला पौड़ी गढ़वाल और हाल निवास खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून के रूप में हुई। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब में पांच पेटी में 120 हॉफ और तीन पेटी में 144 पव्वे मिले हैं, जो अवैध बिक्री के लिए मद्यनिषेध क्षेत्र तीर्थनगरी जाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में हत्थे चढ़े युवक ने शराब शहर के पुराने तस्कर राजेश तनेजा पुत्र हरबंश लाल, निवासी हरिधाम कॉलोनी, निकट जेजे ग्लास फैक्ट्री, ऋ षिकेष के लिए लाना कबूला है। बताया कि वाहन भी पुराने तस्कर ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने बताया कि तनेजा पर शराब तस्करी के कई मामले पंजीकृत हैं और उसे जिला बदर किया जा चुका है। शराब के जखीरे के साथ पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।