राजनीतिक नौटंकी के स्थान पर नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें मेयरः अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार, ( आखरीआंख ) तीर्थनगरी हरिद्वार की बदहाल सफाई व्यवस्था व वर्षाकाल के दृष्टिगत नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ न होने से आक्रोशित भाजपा पार्षदगणों ने मेयर कार्यालय पर हाथों में तख्ती लेकर
विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। वार्डों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नये वार्डों में सफाई होना तो दूर पुराने वार्डों में भी सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। लगभग 600 सफाई कर्मचारियों के साथ ही केआरएल के 300 सफाई कर्मियों के बावजूद मेयर व उनके प्रतिनिधि को
नाले में उतरना पड़ रहा है इससे उनकी प्रशासनिक अक्षमता उजागर हो रही है।
नगर सफाई की योजना मेयर के रूप में बनाने के स्थान पर वह कांग्रेसी नेताओं के दवाब में कार्य कर रही हैं। मेयर को सफाई के नाम पर राजनीतिक नौटंकी करने के स्थान पर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की पहल करनी चाहिए। आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र के समस्त नालों की सफाई का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ कराना चाहिए अन्यथा भाजपा पार्षद आन्दोलन को बाध्य हांगे। पार्षद राजेश शर्मा व सुनील गुड्डू ने कहा कि सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाये तथा वार्डों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाये। साथ ही केआरएल को निर्देशित करते हुए कूड़ा निस्तारण के प्लांट को तुरन्त प्रारम्भ कराया जाये। पार्षद राधेकृष्ण शर्मा व विनित जौली ने कहा कि वर्षाकाल के दृष्टिगत नालों की सफाई का कार्य तुरन्त प्रारम्भ कराना अत्यन्त आवश्यक है। अन्यथा वर्षाकाल में कीचड़ व गाद से भरे नाले भारी तबाही मचा सकते हैं। साथ ही यात्रियों के बढ़ते दवाब से उत्पन्न कूड़े के निस्तारण हेतु
यात्री बाहुल्य क्षेत्र में पांच-पांच अतिरिक्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाये। पार्षद सपना शर्मा व ललिता चैहान ने कहा कि सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान प्रारम्भ किया जाना चाहिए। साथ ही दवा
का छिड़काव व फॉकिंग की नियमित व्यवस्था की जाये जिससे संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। पार्षद ललित रावत व जौली प्रजापति ने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण पटल की व्यवस्था बेहद लचर है। लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लेने हेतु महीनों से चक्कर काट रहे हैं। इस पटल पर कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र की जाये। पूर्व सूचना के बावजूद मेयर के न मिलने पर भाजपा पार्षदों ने जन समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन उनके कार्यालय में दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राधेकृष्ण शर्मा, सपना शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विनित
जौली, सुनील अग्रवाल गुड्डू, ललित सिंह रावत, नागेन्द्र सिंह राणा, विकास कुमार, विनित चैहान, ललिता चैहान, नितिन माणा, मनोज परलिया एडवोकेट,प्रशांत सैनी, जौली प्रजापति पार्षदगण उपस्थित रहे।