कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा किया गया 24 घंटे में लूट का खुलासा

बागेश्वर ( आखरीआंख ) आज दिनांक 23/4 /19 को वादी श्री सौरभ लोभीयाल पुत्र विपिन चंद्र निवासी ग्राम- लोभ ने एक लिखित तहरीर दी जिसमें उसके द्वारा बताया गया दिनांक 22 /4/19 को कैेलखुरिया मंदिर के पास दो लड़कों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया था उससे उसका पर्स जिसमें ₹700, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, स्वास्थ्य कार्ड आदि थे जिनको दो लड़के जेब से छीन कर ले गए ।
इस पर कोतवाली बागेश्वर में fir No-66 /19 धारा -394 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई*। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज आदि देखकर घटना की पुष्टि हुई व संदिग्धों की तलाश की गई अभियुक्त हरीश राम पुत्र कुंदन राम निवासी बानरी मंडलसेरा व एक नाबालिक प्रकाश में आया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ/ जानकारी जुटाने पर इन दोनों से वादी का लूटा गया सारा सामान बरामद हुआ और घटना का शीघ्र खुलासा किया गया ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टी आर वर्मा एस0एस0आई0 मोहन चन्द्र पडलिया का0 नरेंद्र गोस्वामी शामिल रहे ।