September 21, 2024

त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियॉ का विस्तृत पुनरीक्षण कार्य 23 अप्रेल से 22 मई तक

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियॉ 2019 के विस्तृत पुनरीक्षण कार्य हेतु निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 23 अप्रैल 2019 से 22 मर्इ 2019 तक की अवधि में ग्राम पंचायतवार नियुक्त किये गये संगणकों एवं न्याय पंचायतवार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों को विकास खण्ड मुख्यालयों में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, नोडल अधिकारियो, खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर गणना सर्वेक्षण के कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तैनात किये गये संगणक के द्वारा ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत कार्य घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण का कार्य ग्राम पंचायतवार करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने जनपदस्तर के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासकीय कार्य से किसी क्षेत्र में उक्त अवधि के दौरान भ्रमण में जाते है तो संगणकों के द्वारा की जा रही निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्य एवं गणना कार्य का भी जॉच करेंगे, जिससे गणना कार्य की शुद्धता, सत्यता एवं परिपूर्णता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि जो भी अधिकारी जिस ग्राम पंचायत में भ्रमण पर जायेंगे उस दौरान उस ग्राम पंचायत के निर्वाचक नामावलियों की जॉच एवं निरीक्षण की सूचना उपलब्ध करायेंगे। साथ ही उन्होंने इस कार्य हेतु तैनात किये गये सभी संगणकों को कड़े निर्देश दिये है कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण कार्य है इस कार्य को निर्धारित समय में संपादित होना आवश्यक है इसलिए सभी संगणक पूर्ण मनोयोग के साथ इस कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे और निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।