September 21, 2024

सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों के विरूद्ध बागेश्वर पुलिस का डंडा

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जनपद के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में दुकानदारों द्वारा सड़क व फुटपाथ में दुकान का सामान रख कर अतिक्रमण किये जाने, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी एवं यातायात बाधित होने तथा दुर्घटना होने की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांकः 25-04-2019 को *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में* श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, एस0एस0आई0 श्री खुशवंत सिंह थाना कपकोट व श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में कोतवाली बागेश्वर, थाना कपकोट, बैजनाथ पुलिस व पी0ए0सी0 द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया गया। जिसमें एस0बी0आई0 तिराहा, गोमती पुल, तहसील रोड, गरूड़ बाजार, टीट बाजार, बैजनाथ बाजार, कपकोट बाजार, भराड़ी बाजार आदि स्थानों पर बेतरतीब खडे़ वाहनों, दुकानों के आगे अनाधिकृत रूप से सामान लगाने वाले दुकानदारों का सामान हटाकर पुलिस अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान 18 वाहन स्वामियों का मोटर वाहन अधिनियम एवं 13 व्यापारियों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। साथ ही नगरपालिका द्वारा भी 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी।