September 21, 2024

भाकियू ने फूंका पेप्सी कंपनी का पुतला

हरिद्वार,  ( आखरीआंख ) गुजरात के आलू किसानों पर मुकद्मा दर्ज कराए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर प्रदर्शन कर पेप्सी कंपनी का पुतला फूंका। प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान भाकियू के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि पेप्सी कंपनी के नाम दर्ज पेंटेट के आलू का उत्पादन करने पर कंपनी द्वारा गुजरात के 6 किसानों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है। विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि भारत का किसान किसी भी फसल का उत्पादन कर सकता है। उस पर कोई रोक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनी के दबाव का सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसानों पर दर्ज मुकद्मे वापस नहीं लिए गए तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। पेप्सी कंपनी के प्राजेक्टों का विरोध किया जाएगा। पेप्सी के किसी भी प्राॅडक्ट को बाजार में बिकने नहीं दिया जाएगा। कंपनी के प्रचार होर्डिंग आदि भी किसान पूरे देश में कहीं लगने नहीं देंगे। पूरे देश का किसान एक है। किसानों की फसलों का कोई पेटेंट नहीं करा सकता है। किसानों से पेप्सी कंपनी के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में होने वाले भाकियू के शिविर में किसानों पर मुकद्मे दर्ज कराए जाने के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी महंत शिवमपुरी महाराज ने कहा कि यदि पेप्सी कंपनी ने किसानों पर दर्ज कराए गए मुकद्मे वापस नही लिए तो हरिद्वार में उसके किसी भी प्राॅडक्ट को बिकने नहीं दिया जाएगा। किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश का किसान सरकार की नीतियों के चलते पहले ही बदहाली में जी रहा है। इस प्रकार मुकद्मे दर्ज कराए जाने से किसानों का मनोबल ओर गिरेगा। सरकार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बजाए किसानों के हित में फैसले लेने चहिए। इस दौरान ओमप्रकाश, अभिषेक शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, अर्जुन सैनी, आशीष कुमार, विनीत कुमार, सतपाल सिंह, परमेश्वर गिरी, घनश्याम दास, चन्द्रप्रकाश, उमेश कुमार, राकेश बर्मन, बिट्टू कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।