November 22, 2024

पुलिस पर लगाया सेवादल कार्यकर्ता की पिटाई करने का आरोप

हरिद्वार,  ( आखरीआंख ) लक्सर पुलिस पर कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर मैजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने की मांग की है। सेवादल कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत सरकार के इशारे पर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। मेयर प्रतिनिधि पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि पीड़ित को अब तक कोई न्याय नहीं मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर इस प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का विरोध करेंगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पीड़ित कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिलने पर लकसर कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि ग्राम सुल्तान में चैकी इंचार्ज द्वारा क्षेत्र के सेवादल कार्यकर्ता सादाब अली के साथ बिना वजह मारपीट की गयी। कार्यकर्ता द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष इलमचंद चैहान, महानगर अध्यक्ष मंजू रानी, डा.अफजल खान, डा.नोमान रजा, डा.सादाब रजा, फारूख अली, डा.जमशेद, मनोहर लाल भट्ट, आशु शर्मा, अर्जुन सैनी, शेर अली, रवि प्रकाश, राव हामिद अली, वकील अहमद, इंतजार अली, अदीम कुरैशी, सादाब अली, मोहन सैनी, राहुल सूरी, मुकेश आहूजा आदि मौजूद रहे