November 22, 2024

सरोवर नगरी की माल रोड को शून्य वेण्डर जोन किया जाएः मंडलायुक्त

नैनीताल,  ( आखरीआंख ) आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला ने अधिकारियों से कहा है कि सरोवर नगरी की माल रोड को शून्य वेण्डर जोन किया जाए ताकि पर्यटन सीजन में आने वाले सैलानी बिना किसी तनाव के माल रोड पर चहल कदमी कर सकें। आयुक्त श्री रौतेला न अपने कार्यालय में पर्यटन व पुलिस से जुड़े अधिकारियों की पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
 उन्होंने पुलिस महकमें के अधिकारियों से कहा कि माल रोड को हर हाल में वेंडरों से मुक्त रखा जाए किसी भी प्रकार के फेरी वाले माल रोड पर सामान की बिक्री कतई न करें। बाहर से आने वाले वेंडरों का सत्यापन भी किया जाए। माल रोड पर साईकिलिंग को भी रोका जाए तथा तल्लीताल से मल्लीताल के बीच रिक्शों का संचालन बनाया रखा जाए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि ठण्डी सड़क को भी शून्य वेंडर जोन बनाया जाए तथा माल रोड, ठण्डी सड़क व अन्य स्थानों पर युवाओं की आपत्तिजनक गतिविधियों पर भी शिकंजा कसा जाना चाहिए। इसके लिए पुलिस महकमें को अपनी गश्त बढ़ाते हुए हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी ताकि लोगों को लगे कि उनकी गतिविधियों को पुलिस द्वारा मोनीटरिंग किया जा रहा है। श्री रौतेला ने अनावश्यक रूप से पालतू कुत्तों को भी पर्यटकों के चहल कदमी के दौरान सुबह और शाम को पूर्णतः रोके जाने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि नयना दैवी मन्द्रिर, कैपिटल सिनेमा तथा भोटिया मार्केट के पास केवल पंजीकृत वेण्डरों को ही स्टाॅल लगाने की अनुमति होगी। अनाधिकृत रूप से गैर पंजीकृत वेंडर्स की नियमानुसार चैकिंग कर उनके चालान करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि इस क्षेत्रो में 121 वेंडर ही पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि नैनी झील शहर की खूबसूरती को बढ़ाती है तथा इस झील में नोकायन पर्यटकों का विशेष उद्देश्य होता है, ऐसे में नाव के हर नाविक के पास जीवन रक्षक जैकेट होना अनिवार्य है, यदि नाविकों के पास जैकेट न हो तो नगर पालिका जैकेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा झील में कचरा फैंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। शहर में सूचना प्रधान साईनेज की व्यवस्था भी की जाए। बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रूचिता जुयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, अपर आयुक्त संजय खेतवाल के अलावा नगर पालिका, लोनिवि आदि के अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed