108 कर्मचारियों ने धरना स्थल में सरकार के लिये किया बुद्धि शुद्धि
देहरादून ( आखरीआंख ) जीवीके इएमआरआई कंपनी का सरकार के साथ खत्म हुए अनुबंध के बाद बेरोजगार हुए लेंगे 717 कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है। परेड ग्राउंड में धरना दे रहे कर्मचारियों ने शनिवार को धरना स्थल में सरकार के लिये बुद्धि शुद्धि यग किया। उन्होंने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही शनिवार सुबह से ही धरना स्थल पर बड़ी संया में कर्मचारी इक_ा होने लगे यहां पर मौजूद कर्मचारियों ने सत्कार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बहार हुए कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिला।
दोपहर ठीक दो बजे धरना स्थल में कर्मचारियों ने सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर अपनी मांग को लेकर घुहर लगाई। कहा कि सरकार और स्वास्थ विभाग के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे जब तक कर्मचारियों को बहाल नहीं कर दिया जाता तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। बता दे कि नहीं कंपनी कैंप में समायोजन और पुरानी कंपनी की भांति वेतन और भत्ते देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से एंबुलेंस 108 के कर्मचारी आंदोलन है। 108 एबुलेंस एवं केकेएस कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव विपिन जमलोकी का कहना है कि वह 11 सालों से प्रदेश की सेवा कर रहे थे। सरकाए ने सभी को बेरोजगार कर दिया। कहा कि वह अपना हक लिए बिना चुप नहीं बैठने वाले। इस दौरान काफी कर्मचारी मौजूद रहे