March 15, 2025

हत्या का प्रयास करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनाक 15-05-2019 को वादी अनिल जोशी पुत्र श्री अम्बा दत्त जोशी निवासी- ग्राम- चौरासी थाना/जिला- बागेश्वर के प्रार्थना पत्र जिसमें वादी के साथ नुमाइश्खेत मैदान बागेश्वर में दिनांक 13-05-2019 की रात्रि बारात में उमेश सिंह कनवाल पुत्र श्री दीवान सिंह कनवाल निवासी- ग्राम- मालता, कोतवाली बागेश्वर द्वारा उसके सिर पर फ्राई पैन से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में दिया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में एफ0आई0आर0 न0- 76/19, धारा- 307/323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उमेश सिंह कनवाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।