बागेश्वर पुलिस ने भैंसों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनाँक 17-05-2019 की रात्रि में एक पिकप संख्या- UK-02-CA- 0043 में गिरेछीना वाली रोड पर चार भैंसों को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पिकप को कब्जे में लिया गया व मौके पर ही दोनों अभियुक्त फरार हो गए। जिस संबंध में थाना हाज़ा पर मु0अ0सं0- 78/19, धारा -11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* पुलिस टीम गठित की गई । टीम के अथक प्रयासों द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए फरार हुए अभियुक्त 1. मौ0 इस्लाम पुत्र मुनव्वर अली निवासी ग्राम- काकर खेड़ा, सुल्तानपुर थाना व जिला मुरादाबाद , 2. मुकीम पुत्र शौकीन निवासी ग्राम- अब्बासपुर, थाना टाडा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को दिनांक: 18-05-2019 की रात्रि गोमती पुल के पास बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया । जिन्हें आज दिनांक 19.05.2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण SI मदन लाल कानि0 वीरेन्द्र सिंह गैड़ा कानि0 आनन्द सिंहहैं।