कूड़ा निस्तारण मामला पहुंचा जनता दरबार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 26 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता रामलाल निवासी ग्राम झॉकरा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ढप्टी झॉकरा मोटर मार्ग 08 वर्ष पूर्व में कटान हो चुका है लेकिन मोटर मार्ग में अभी तक डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है और न ही कलमठ बनाये गये है, उन्होंने मोटरमार्ग में डामरीकरण करने एवं कलमठों एवं रौलों में न्यून पार्इप लगाने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि0 कपकोट को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। होशियार सिंह निवासी बघर ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि पीएमजीएसवार्इ कपकोट द्वारा तोली-बघर मोटर मार्ग का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण उनके भवन को खतरा बना हुआ है, उन्होंने भवन की सुरक्षा दिवार लगाने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 को मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। धनराम निवासी मगरूपहरी ने शिकायत कर कहा कि उनके द्वारा ग्रामसभा मगरूपहरी में ऑगनबाड़ी केन्द्र में फील्ड निर्माण के दौरान राज मिस्त्री का कार्य किया गया मगर प्रधान पति व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनकी पूर्ण मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है तथा पर्यटन विकास विभाग द्वारा ग्राम सभा में नरसिंह देव मंदिर के निर्माण के लिए 02 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी थी उसमें भी प्रधान पति द्वारा गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य किया गया। तथा इस निर्माण कार्य का भी मजदूरी का पैसा प्रधान पति द्वारा पूरा नहीं दिया गया। जिसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कार्यों की गुणवत्ता की जॉच करने व मजदूरी का पूर्ण पैसा दिलाये जाने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जॉच करते हुए मजदूरी का पैसा दिलाने के निर्देश दिये। समस्त ग्राम पंचायत दर्शानी के लोगों ने शिकायत कर कहा कि उनकी ग्राम पंचायत के बीचों बीच गरूड़ बाजार के कूड़े के लिए डम्पिंग हेतु भूमि का चयन किया जा रहा है, जिसका वह घोर विरोध करते है और कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के बीचों बीच कूड़ा डम्पिंग करने से हम सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ पर कुप्रभाव पड़ने का खतरा है। जिसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी से उनके स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत दर्शानी के बीचों-बीच भूमि पर किसी भी प्रकार के कूड़ा डम्पिंग न करने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजते हुए स्थिति स्पष्ट करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त कराया। किसन राम निवासी भकुनखोला ने शिकायत कर कहा कि उनके पुत्र विरेन्द्र कुमार को जनवरी, 2019 में पंकज चौहान निवासी हमीरपुर हिमांचल प्रदेश तथा उसके साथियों द्वारा नौकरी हेतु मलेशिया ले जाया गया। जहॉ उनके पुत्र द्वारा फोन पर उन्हें अवगत कराया गया कि वहॉ उसे वेतन बहुत कम मिल रहा है तथा कर्इ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और कहा कि काफी दिनों से उनकी अपने पुत्र के साथ किसी प्रकार की कोर्इ बातचीत नहीं हो पार्इ है। उन्होंने इस सम्बन्ध में किसी अनहोनी का संदेशा जताते हुए अपर जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुत्र विरेन्द्र को वापस भारत सकुशल लाने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए हर सम्भव मदद दिलाये जाने का दिलासा दिलाया। समस्त ग्रामवासी सानिउडियार ने शिकायत कर कहा कि सानिउडियार थाणा पानीमूण पेयजल योजना जीर्णशीर्ण हो चुकी है जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0जलसंस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तथा शिकायतकर्ताओं ने शिकायत कर कहा कि रा0इ0का0सानिउडियार में संस्कृत, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र के विषय सृजन करने तथा इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग मान्यता मिलने के बाद भी प्रवक्ताओं की नियुक्ति न होने पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने तथा वर्ष 2009 से रिक्त प्रधानाचार्य का पद भरने की मॉग की गयी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त ग्रामवासी मण्डलसेरा (गौरख्यूडा) ने शिकायत कर कहा कि मण्डलसेरा दक्षिणी वार्ड सं0 09 में कुछ लोगों द्वारा गौचर व पानी स्रोत की भूमि पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। जिसके लिए उन्होंने अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर रोक लगाने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को मौका मुआयना करना हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवार्इ में अपर जिलाधिकारी ने पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त शिकायतों का भी विभागवार समीक्षा की। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।
जनसुनवार्इ में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जेसी मण्डल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0नगरपालिका राजदेव जायसी, अधि0अभि0विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।