October 23, 2024

बागेश्वर पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर ठगी करने, जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) आज दिनांक 13.06.2019 को एक पीड़ित महिला द्वारा थाना कोतवाली आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें जगदीश गिरी गोस्वामी पुत्र श्री गोविन्द गिरी गोस्वामी निवासी रौलयानी मैग्नेस्टेट पो0 गरुड़ थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर ने अपना नाम पता गलत बताकर तथा अपने आप को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना तथा दिनांक 13.06.2019 को वादिनी के किराये के कमरे में घुसकर वादिनी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व जान से मारने की नियत से अपने बैग से चापड़ (तलवार) निकाल कर वादिनी पर जानलेवा हमला करने आदि के बारे में बताया गया । दी गई तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0FIR No- 89/19 धारा-323/504/506/307/452/420/376/493 भा0द0वि बनाम जगदीश गिरी गोस्वामी पुत्र श्री गोविन्द गिरी गोस्वामी निवासी- रौलयानी, मेग्नेस्टेट पोस्ट- गरुड़, थाना- बैजनाथ, जिला- बागेश्वर पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू की गई तथा मौके से भागे हुए अभियुक्त को पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा कुछ ही घंटों में नए सरयु पुल के पास से गिरफ्तार किया गया व सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में SI निशा पाण्डे SIUT कल्पना शर्मा कानि0 संतोष राठौर का0 अशोक पंवार म0 का0 कविता भण्डारी  शामिल थे।