पर्यावरणविद् जंगली ने दी मिश्रित वनों की जानकारी
रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख ) विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत कोट-मल्ला में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली के मिश्रित वनों का जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भ्रमण किया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट-तल्ला में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक अतिरिक्त विद्युत लाइनमैन नियुक्त करने, जसोली से राजकीय इंटर कालेज चमकोट तक सड़क बनाने, सड़क मुआवजा, आर्थिक सहायता सहित अन्य समस्याएं रखी।
जिलाधिकारी ने पर्यावरणविद् जगत सिंह चैधरी ‘जंगली‘ द्वारा बनाये गये मिश्रित वन का भ्रमण किया। श्री चैधरी ने मिश्रित वन में लगाये गये देवदार, रूमघास, ढाक, वाइल्ड एनिमल, टाईक्स हवाला, हरेन्ज, चन्द्रा, चमकडी, नपेड, कदम, ओरगेड, पान का पत्ता, पागट, तेजपत्ता, रूद्राक्ष, बडी इलाइची, गामन, जसीन चारापत्ती, चाय तथा इमारती लकडी, चैनी बांस के पेड़-पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मिश्रित वन क्षेत्र में बांज के पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में पहंुचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण महिलाओं ने झूमेलो गाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। ग्रामीण हरीश सिंह, महेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, त्रिलोक सिंह, अरूण सिंह ने मोटरमार्ग का मुआवजा न मिलने के शिकायत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोगों का सरकारी स्कूलों से विश्वास उठ रहा है, लेकिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में पढ़ रहे बच्चे भाग्यशाली हैं। जिन्हें पढ़ाई के साथ ही विद्यालय में फुलवारी, पौधालय जैसी अन्य प्रकार की शिक्षा मिल रही है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अच्छा वातावरण ही अच्छे शिक्षण का माध्यम हो सकता है। कहा कि पेड़-पौधे हमारी आजीविका का साधन बन सकते हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रांगण में अमरूद के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरणविद जगत सिंह चैधरी ‘जंगली‘ मुख्य विकास अधिकारी एमएस नेगी, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, शिक्षक सतेन्द्र सिंह भण्ड़ारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री भुवनेश्वरी, ऊषा देवी, कुमा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।