November 21, 2024

स्टारडम के फायदे और नुकसान हमेशा से जानता था : अर्जुन कपूर

( आखरीआंख फ़िल्म ब्यूरो मुंबई )
अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह फिल्म जगत में स्टारडम के फायदे और नुकसान के बारे में अछी तरह से जान कर आए थे। निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर परिवार के सदस्यों को शोबिज जगत के अंधकार पक्ष और चमकीले पक्ष का सामना करते हुए देख बड़े हुए हैं।
अभिनेता की आगामी फिल्म पानीपत है। फिल्म जगत में रहते हुए इसके फायदे नुकसान का सामना कर रहे 33 वर्षीय अर्जुन ने कहा, मैं उस पेशे में हूं, जहां मैं बड़ा हुआ हूं, मैं हमेशा से इसके फायदे नुकसान जानता था। मैंने इसे अपने परिवार में पहले ही देख लिया था। यह एक सुंदर पेशा है।
अर्जुन ने 2003 में निखिल आडवाणी की कल हो न हो में एक सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव में भी आडवाणी के सहायक निर्देशक के तौर पर रहे। वह नो एंट्री और वांटेड में अपने पिता के साथ सहयोगी निर्माता रह चुके हैं।
००

डांस दीवाने 2 में एकसाथ नजर आए माधुरी और गोविंदा
पाप का अंत, बड़े मियां छोटे मियां और इजतदार जैसी फिल्मों में गोविंदा और माधुरी दीक्षित की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। माधुरी जो कि आखिरी बार फिल्म कलंक में नजर आई थीं, एक बार फिर टीवी की दुनिया में लौट आई हैं। वह पॉप्युलर डांस रिऐलिटी शो डांस दीवाने 2 में जज के रोल में हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा जल्द ही माधुरी के शो में नजर आएंगे और एक एपिसोड के लिए शूट करेंगे। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हीरो नं. 1 ऐक्टर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।
इस पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, गोविंदा। फोटो में माधुरी चोली, लहंगे और दुपट्टे में काफी गॉरजस दिख रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा और माधुरी उनकी फिल्म इजतदार के गाने एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे को रीक्रिएट करते नजर आएंगे।
यही नहीं, कहा जा रहा है कि शो में 1997 में आई फिल्म दीवाना मस्ताना के एवरग्रीन डायलॉग इंटुकले पिंटुकले को भी गोविंदा बोलते दिखेंगे।
बात करें पॉप्युलर डांस शो की तो इसे माधुरी के साथ तुषार कालिया और शशांक खेतान जज कर रहे हैं जबकि इश्क मरजावां फेम ऐक्टर अर्जुन बिजलानी इसे होस्ट कर रहे हैं
००

कटरीना कैफ, पूरी हुई सालों की यह वाहिश
इन दिनों कटरीना कैफ खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। इसकी वजह भारत का सफल होना नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं। दरअसल कटरीना अक्षय के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रही हैं। कटरीना करीब 8-9 साल बाद अक्षय के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी और इसलिए कटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि यह होना निश्चित था और टाइम भी एकदम परफेक्ट था क्योंकि काफी सालों से उन्होंने अ क्षय के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया था। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कटरीना ने आगे कहा कि वह काफी मयोर होगा। वह मानती हैं कि फिल्म की कहानी थोड़ी हल्की-फुल्की और मनोरंजक होने की वजह से उन्हें भारत जैसी इंटेंस फिल्म के बाद रोल को लेकर बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी।
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एटीएस अफसर के रोल में नजर आएंगे। वहीं कुछ वक्त पहले कटरीना ने भी इछा जताई थी कि वह सलमान और अक्षय की तरह फिल्म में पुलिस अफसर का रोल करना चाहती हैं। एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था, फिल्म दबंग जिस तरह एक मेल पुलिस अफसर की फिल्म है, उसी तरह फीमेल कॉप यानी महिला पुलिस अफसर पर भी फिल्म जरूर बननी चाहिए।
बात करें सूर्यवंशी की, तो इस फिल्म में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह (सिंबा) और अजय देवगन (सिंघम) भी नजर आ सकते हैं। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी।
००

अपनी कुछ फिल्मों को देखना शाहिद को पसंद नहीं
अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अपनी कुछ फिल्मों को देखकर वह अपने समय की बर्बादी करना नहीं चाहते हैं। एक बयान में कहा गया कि आईएमडीबी की ओरजिनल सीरीज द इंसाइडर्स वॉचलिस्ट में हुई बातचीत के दौरान शाहिद ने उन फिल्मों का जिक्र किया जिससे उन्हें एक अभिनेता बनने की प्रेरणा मिली और इसके साथ ही उनके बारे में भी बात की जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं।शाहिद ने कहा, हिदी फिल्म के लिए मेरा प्यार उस वक्त पैदा हुआ जब मैंने प्यासा और साहिब बीबी और गुलाम में गुरु दत्त को देखा..ये वो फिल्में हैं जो मेरे साथ रह गईं।शाहिद ने कहा, दूरदर्शन पर जो कुछ भी आता था, मैं उन्हें देखा करता था जैसे कि ही-मैन।
लेकिन, अब मैं जो भी देखता हूं उसे लेकर काफी सेलेक्टिव हूं।शाहिद ने कहा, अपनी कुछ फिल्मों को देखकर मैं समय गंवाना नहीं चाहूंगा। कभी मैं किसी ऐसी फिल्म को देखता हूं तो महसूस करता हूं कि यह वह फिल्म नहीं है जिसे देखने के लिए मैं थिएटर जाऊं।अपनी कुछ पसंदीदा सदाबहार फिल्मों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, जाने भी दो यारो मेरी फेवरेट है। अगर आपको लगता है कि अंदाज अपना अपना एक शानदार फिल्म है, तो आपको जाने भी दो यारो देखने की जरूरत है ताकि आप यह समझ पाएं कि अंदाज अपना अपना क्यों बनी।
फिलहाल शाहिद को अपनी फिल्म कबीर सिंह के रिलीज होने का इंतजार है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। यह मशहूर तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज हुई। संदीप रेड्डी वंगा ने इस रीमेक को लिखा और निर्देशित किया है। टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।
००

अब हम खुद को बचाने के लिए हीरो का इंतजार नहीं करते: सान्या मल्होत्रा
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा इन दिनों हॉलिवुड फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनैशनल में एजेंट एम यानी हॉलिवुड स्टार टेसा थॉपसन को आवाज देकर चर्चा में हैं। सान्या ने फिल्म के हिंदी वर्जन में टेसा के लिए डबिंग की है। वहीं, अनुराग बसु निर्देशित अपनी अगली फिल्म में वह एक बार फिर पुरानी जोड़ीदार फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगी
एमआईबी से जुडऩा गर्व की बात
फिल्म में टेसा थॉपसन के लिए डबिंग करना सान्या के लिए कितना चैलेंजिंग रहा, यह पूछने पर वह कहती हैं, डबिंग बड़ा ही इंट्रेस्टिंग सा कॉसेप्ट है। हमारी फिल्मों में आजकल सिंक साउंड होता है, तो डबिंग इतनी होती नहीं है। जैसे मैंने दंगल के लिए सिर्फ एक ही लाइन डब की थी, तो शुरू में मुझे पता नहीं था कि डबिंग भी ऐक्टिंग जितना ही मुश्किल प्रोसेस होता है। ये बात मुझे अपनी पिछली फिल्म फोटोग्राफ में पता चली, क्योंकि उसमें लगभग पूरी ही फिल्म हमें डब करनी पड़ी थी। वह फिल्म हमने काफी हद तक बाहर शूट की थी, तो हमारे ऑडियो में काफी नॉइज था। उस फिल्म में मैंने सीखा कि जो आप कैमरे के सामने एक ऐक्टर के तौर पर करते हैं, डबिंग में वही आपको माइक के सामने करना होता है, लेकिन किसी और ऐक्टर के लिए डब करना ट्रिकी होता है, साथ ही काफी इंट्रेस्टिंग भी होता है। वहां, स्क्रीन पर मैं नहीं हूं, तो यह जानने के लिए कि टेसा क्या फील कर रही है, वह पूरा सीन देखो। क्या बोल रही है, उसका ट्रांसलेशन करो, दूसरे वह हिंदी में भी फनी लगना चाहिए, तो एमआईबी के लिए डब करना मेरे लिए काफी इंट्रेस्टिंग था। जब मेरी एजेंट ने मुझे बताया कि एमआईबी के लिए डब करना है, तो मैंने बिना सोचे तुरंत कहा कि हां, मैं करूंगी। मैं एमआईबी की बहुत बड़ी फैन हूं। इतनी बड़ी और अछी फिल्म के साथ जुडऩा मेरे लिए गर्व और समान की बात है।
अब बॉलिवुड हीरोइनें भी नहीं रहीं नाजुक
हॉलिवुड की तरह बॉलिवुड में ऐक्ट्रेसेस के लिए ऐसे एजेंट वाले ऐक्शन ओरिएंटेड रोल न लिखे जाने के सवाल पर सान्या असहमति जताती हैं। बकौल सान्या, दंगल ही ऐक्शन फिल्म थी। हमने खुद अपने ऐक्शन किए थे। कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में ऐक्शन किया है। अब बहुत सारी ऐक्ट्रेसेस ऐक्शन कर रही हैं, तो ऐसा नहीं है कि हमारी इंडस्ट्री में ऐक्ट्रेसेस के लिए स्ट्रॉन्ग रोल नहीं लिखे जा रहे हैं। हमारी इंडस्ट्री भी अब ऐसी फिल्में बनने लगी हैं। हां, पहले फीमेल के लिए स्ट्रॉन्ग किरदार नहीं लिखे जाते थे। पहले तो हम इंतजार ही करते थे कि हमारा हीरो हमें मुसीबत से बचाने के लिए कब आएगा, पर अब हम खुद खड़े होकर कहते हैं कि तुम बैठो, हम अपने को खुद बचा लेंगे। तुम जाओ, अपना काम करो। दरअसल, हमारे यहां एजेंट की फिल्में ही बहुत कम बनती हैं, मैंने तो बॉलिवुड में एजेंट वाली कोई फिल्म देखी ही नहीं है। बाकी, अभी चीजें बदली हैं। काफी स्ट्रॉन्ग फीमेल किरदार लिखे जा रहे हैं। यह एक बहुत अछा बदलाव है, जिसे हमें सपॉर्ट करना चाहिए।
००

ऑली में शेरशाह की शूटिंग कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपनी अगली फिल्म शेरशाह की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म करगिल में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा पर बन रही है। सिद्धार्थ इसमें लीड रोल में हैं और उनके ऑपोजिट फिल्म में कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।
इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी हो चुकी है और इसके सेकंड शेड्यूल की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा इसके लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशन ऑली पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बिल्कुल कैप्टन विक्रम बत्रा मोड में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ के अलावा पालमपुर, कश्मीर और लद्दाख में भी होगी। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म जबरिया जोड़ी में भी काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होंगी।
००

अपने पहले ऐतिहासिक शो को लेकर उत्साहित हैं बरखा बिष्ट
अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने कहा है कि वह पहली बार ऐतिहासिक शैली का अनुभव करने के लिए उत्साहित हैं। बरखा वर्तमान में चल रहे टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य में तारिणी की भूमिका निभाने जा रही हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ऐतिहासिक श्रृंखला ने हाल ही में भविष्य में पांच साल की छलांग ली है। बरखा इस शो में धनानंद (सौरभ राज जैन) की लंबे समय से खोई हुई प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगीं।
बरखा ने कहा, मैं चंद्रगुप्त मौर्य का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरा पहला ऐतिहासिक शो होगा। मैं सिद्धार्थ को बहुत लंबे समय से जानती हूं। वह ऐतिहासिक और पौराणिक कहानियों के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला है।
बरखा ने कहा, जब मुझे तारिणी की भूमिका निभाने का अवसर मिला जो धनानंद की प्रेमिका है, तो मैं काफी रोमांचित हुई। मेरे चरित्र की जटिलता ने मुझे आकर्षित किया। और, यही मुय कारणों में से एक रहा, जिसके लिए मैंने यह चरित्र निभाने के लिए हामी भरी।
००

पूजा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बोल्ड तस्वीरें
पूर्व मिस इंडिया पूजा गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूजा कितनी बोल्ड हैं. बता दें कि पूजा पूर्व मिस इंडिया के साथ साथ मॉडल और अभिनेत्री भी हैं. पूजा का जन्म 30 जनवरी 1987 को हुआ था. लेकिन पूजा की ऐसी हॉट तस्वीरें देखने के कहना काफी मुश्किल है कि उनकी उम्र 33 साल है. साल 2007 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद पूजा ने मॉडलिंग में कदम रखा था. बता दें कि पूजा ने 2007 में मैक्सिको में हुए मिस यूनीवर्स कॉपीटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद से वो कई बड़े ब्रांड का चेहरा हैं. पूजा ने फिल्म स्न.्र.रु.ञ्ज.. से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद को शॉर्टकट रोमियो, गो गोआ गोन जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाती दिखाई दे चुकी हैं. पूजा गुप्ता एनिमल राइट्स ऑर्गेनाइजेसन पेटा की भी सपोर्टर है.
००