November 21, 2024

शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क के सील में दिखेंगे भाई ईशान खट्टर

( आखरीआंख फ़िल्म व्यूरो मुंबई )
हाल ही में यह खबर आई थी कि 16 साल पहले यानी साल 2003 में आई बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क-विश्क का सील बनने जा रहा है। इस खबर के साथ ही फैन्स यह जानने के बेचैन हैं कि इस फिल्म में लीड स्टार कौन होंगे और अब इसे लेकर ही एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शाहिद की इस शानदार फिल्म के सील में लीड स्टार होंगे उनके भाई ईशान खट्टर।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के सील में शाहिद के भाई ईशान होंगे। बता दें कि इसे प्रड्यूसर कर रहे हैं रमेश तौरानी। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म टीनेज रोमांस पर बेस्ड है, जिसके लिए ईशान फिट हैं, जो इस रोल के चार्म और भोलेपन को आसानी से पर्दे पर उतार सकते हैं। ईशान से इस बारे में बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि फिल्म के लेकर चल रही यह बातचीत फिलहाल अपने शुरुआती स्टेज पर है। यदि सब ठीक-ठाक रहा तो इसपर काम शुरू होगा। यह देखना यादा मजेदार होगा कि अपने भाई की इस हिट फिल्म के साथ ईशान कैसा परफॉर्म करते हैं।
रमेश तौरानी ने कहा था, हां, हम इश्क-विश्क का सील बना रहे हैं। उमीद है कि 2-3 महीनों में हम स्क्रिप्ट फाइनल कर लेगें और फिल्म के लिए डायरेक्टर और कास्ट की खोज शुरू हो जाएगी। रमेश तौरानी ने बताया कि शाहिद से उनकी पहली मुलाकात तब हुई जब उन्होंने शाहिद को साल 1999 में आंखों में तेरा ही चेहरा यूजिक विडियो में ऋ शिता भट्ट के साथ देखा था।
उन्होंने बताया, उस समय वह (शाहिद) काफी यंग थे, इसलिए मैंने उन्हें 2-3 साल और इंतजार करने के लिए कहा। जब केन मेरे पास इश्क-विश्क की स्क्रिप्ट लेकर आए तो मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास एक हीरो है जो इस स्क्रिप्ट में फिट हो सकता है। फिर मैंने केन को शाहिद से मिलवाया। बता दें कि इश्क विश्क शाहिद कपूर की पहली फिल्म थी और इसे केन घोष ने डायरेक्ट किया था। इसमें शाहिद के साथ अमृता राव और शहनाज ट्रेजरी मुय रोल में थीं। फिलहाल शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं, जिसमें लीड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।
००

दोस्ताना 2 के लिए लॉक हुए कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर
आखिरकार दोस्ताना 2 को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। इस फिल्म में लीड रोल के लिए चुने गए हैं कार्तिक आर्यन और उनके साथ दिखेंगी जान्हवी कपूर। दोस्ताना 2 के लीड ऐक्टर्स के सिलेक्शन को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा थी, जिसके लिए कई नाम सामने आए थे। अब इस लेटेस्ट खबर ने सारी अफवाहों को विराम लगा दिया है।
जहां जान्हवी की पहली फिल्म धड़क में उनके परफॉर्मेंस और टैलंट की जमकर तारीफ हुई है, वहीं कार्तिक ने अपनी हालिया फिल्मों के बल पर यह साबित कर दिया है कि वह आनेवाले समय में इंडस्ट्री पर राज करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कोई नया कलाकार इन्हें जॉइन करेगा, ताकि इस ट्राइएंगल रोमांटिक कॉमिडी के किरदार पूरे हों। इस फिल्म से प्रड्यूसर करण जौहर नए निर्देशक कॉलिन डी कुन्हा ( ष्टशद्यद्यद्बठ्ठ ष्ठÓष्टह्वठ्ठद्धड्ड) को भी लॉन्च करने जा रहे हैं।
करण जौहर ने कहा, मैं दोस्ताना की फ्रैंचाइज़ी कार्तिक और जान्हवी के साथ आगे बढ़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह धर्मा प्रॉडक्शन की कार्तिक के साथ पहली फिल्म है और हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। हम इस फिल्म के लिए मेल लीड रोल में एक नया चेहरा शामिल किया जाएगा। कॉलिन डी कुन्हा इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले दोस्ताना के सील के लिए राजकुमार राव की चर्चा थी। कहा यहां तक जा रहा था कि इस बारे में उनसे बात की जा रही है। इसके अलावा इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को लेकर भी काफी चर्चा थी। हालांकि, करण जौहर ने इन खबरों को गलत व बेसलेस बताया था। उन्होंने ट्वीट कर इन्हें अफवाह करार देते हुए कहा था, हलो, दोस्ताना 2 से जुड़ी जो भी खबरें चल रही हैं वे गलत हैं। इसे लेकर जो भी अनुमान लगाए जा रहे हैं वे पूरी तरह गलत हैं।
दोस्ताना में जॉन अब्राहम, अभिषेक बचन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
००

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे विकी कौशल
डायरेक्टर मेघना गुलजार अब फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। बता रहें हैं कि रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म को प्रड्यूस करेंगे और इसमें लीड रोल विकी कौशल निभाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विकी को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।
इस बारे में बात करते हुए मेघना ने कहा, हम पहले फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट तैयार करना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही एक दिन मैंने विकी को कॉल किया और उन्हें कॉफी पर बुलाया। हमने सैम मानेकशॉ के बारे में बात की। विकी ने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी बल्कि वह सिर्फ इस फिल्म को करना चाहते थे। लेकिन मेरे कहने पर उन्होंने इस स्क्रिप्ट को पढ़ा और उन्हें यह काफी पसंद आई।
मेघना ने यह भी बताया कि राजी की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने विकी से सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाए जाने की चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म मानेकशॉ की बायॉपिक नहीं होगी बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं का रिकॉर्ड होगा और बताएगा कि एक सिपाही, एक व्यक्ति और फील्ड मार्शल के तौर पर उनकी जिंदगी कैसी थी। मेघना ने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को राजी को लिखने वाली भवानी अय्यर और बधाई हो लिखने वाले शांतनु श्रीवास्तव ने लिखी है।
मानेकशॉ के बारे में विकी ने कहा, मैंने निजी तौर उनकी उपलब्धियों का गवाह नहीं रहा हूं लेकिन मेरे पैरंट्स ने बताया है कि वह कितने निडर और लीडरशिप ॉलिटी वाले अधिकारी थे। मैंने पहली बार सैम के बारे में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में सुना था। रोल की तैयारी के बारे में विकी ने बताया कि वह उन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जो सैम मानेकशॉ को पर्सनली जानते थे। इसके अलावा मैं उनसे जुड़ी कहानियां और उनके विडियो भी देख रहा हूं।
विकी की यह फिल्म उरी: द सर्जिकल स्टाइक के बाद रॉनी के साथ दूसरी और राजी के बाद मेघना के साथ दूसरी फिल्म होगी। वैसे मेघना इस समय दीपिका पादुकोण की मुय भूमिका वाली फिल्म छपाक के पोस्ट प्रॉडक्शन में बिजी हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी।
००

बोले चूडिय़ां से मौनी राय के एग्जि़ट के बाद नवाजुद्दीन संग दिखेंगी बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ ये बात धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले ही पूरे ज़ोर शोर से नवाज़ और मौनी रॉय के साथ फिल्म बोले चूडिय़ां की घोषणा हुई थी. फिर इस फिल्म बोले चूडिय़ां से मौनी रॉय के बाहर जाने की खबर ने सभी को हैरान किया. ये पहली बार नहीं था जब किसी अभिनेत्री ने उनकी फिल्म छोड़ी हो. इससे पहले बाबूमोशाय बंदूकबाज़ से अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अचानक चली गई थीं.
मौनी रॉय ने इस फिल्म को छोडऩे का कारण निर्माता राजेश भाटिया से मतभेद को बताया था. वहीं राजेश ने उन्हें गैर जि़मेदार कह दिया था क्योंकि वो अचानक फिल्म को छोड़कर चलीं गईं.
मौनी ने इस अचानक वॉक-आउट का कारण स्क्रिप्ट में हुए बदलाव को बताया. मौनी के हवाले से ये बयान दिया गया था कि स्क्रिप्ट जैसी बताई गई थी वैसी थी नहीं.
साल 2017 में आई फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ से भी चित्रांगदा जब निकलीं तो उनके निर्देशक के साथ मतभेद हो गए थे. चित्रांगदा को एक बोल्ड सीन पर आपत्ति थी और इस सीन को शूट करने के दौरान निर्देशक कुशान नंदी के बात करने का तरीका चित्रांगदा को काफी खराब लगा था.
बाद में इस फिल्म को अभिनेत्री बिदिता बाग के साथ पूरा किया गया था. कुशान ने उस सीन को फिल्म का हिस्सा रखा था और कहा था कि दर्शकों को फैसला करना चाहिए कि इस सीन में कुछ गलत था या नहीं. हालांकि फिल्म एक लॉप साबित हुई थी.
अब नवाज़ुद्दीन की फिल्म के साथ ऐसा दोबारा हो रहा है. एकता कपूर के धारावाहिक नागिन से चर्चा में आई मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड और साउथ की फिल्म केजीएफ में एक आइटम सॉन्ग किया है.
ये मौनी की दूसरी लीड फिल्म होती लेकिन अब वो तो फिल्म छोड़ चुकी हैं. अब फिल्म में एंट्री ले रही हैं बाहुबली में नजऱ आई तमन्ना भाटिया. इस फिल्म के निर्देशक नवाज़ के भाई शमास सिद्दीकी होंगे और तमन्ना ने अपने रोल पर काम करना शुरू कर दिया है.
००

सोनाक्षी की फिल्म के लिए रीक्रिएट होगा रवीना का मशहूर गाना शहर की लड़की
रवीना टंडन के 1990 के दशक के मशहूर गाने शहर की लड़की को सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म खानदानी शफाखाना के लिए रीक्रिएट किया जाएगा. इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कपोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे.
अरविंद खेड़ा द्वारा निर्देशित इस गाने को आदिल शेख ने कोरियोग्राफ किया है. मुंबई में शूट किए जाने वाले इस वीडियो में बादशाह और डायना पेंटी नजर आएंगे.
बादशाह ने एक बयान में कहा है कि शहर की लड़की 90 के दशक की मशहूर धुनों में से उनकी पसंदीदा धुन है और इस फिल्म के लिए इस गाने को गाकर और इस पर पफॉर्म करने को लेकर वह बेहद खुश हैं.
तुलसी ने कहा कि फिल्म के इस गाने के लिए बादशाह और उन्हें दोनों को 90 के दशक के धुनों को समझने के लिए कहा गया था. खानदानी शफाखाना को शिल्पी दासगुप्ता ने निर्देशित किया है जिसमें सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा और बादशाह भी हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में बदली गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टकराव परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी से होगा. यह 2 अगस्त को रिलीज होगी.
सोनाक्षी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज डेट के बदलने की जानकारी दी. सोनाक्षी ने लिखा, जनहित में जारी एक सूचना, खानदानी शफाखाना अब हक से खुलेगा 2 अगस्त को. शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी मुय किरदारों में हैं.भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार फिल्म के निर्माता हैं.
००

बॉलीवुड में कमबैक करेंगी शिल्पा शेट्टी
जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, हालांकि वह टीवी रिऐलिटी शो में बतौर जज कई बार दिखीं, लेकिन अब खुद शिल्पा ने फिल्म में काम करने की इछा जताई है। उमीद है जल्द वह बड़े पर्दे पर जलवे बिखेरती नजर आएंगी। शिल्पा ने बताया कि वह एक एक ऐसा दौर था जब वह फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती थीं लेकिन अब उनका कहना है कि 11 साल के लंबे समय के बाद अब वह पूरी तरह से फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉलिवुड में अपनी दूसरी पारी के बिल्कुल तैयार हैं।
शिल्पा का कहना है कि वह इस तरफ पूरा ध्यान लगा रही हैं। शिल्पा ने बताया कि वह इस समय तीन फिल्मों की कहानियां पढ़ रही हैं, हालांकि अभी तय नहीं है कि वह किस फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं। इसके अलावा शिल्पा का मानना है कि भले ही वह फिल्मों में वापसी करेंगी लेकिन एक महिला के तौर पर उनका परिवार और बचा हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा। शिल्पा मानती हैं कि महिलाओं में इतनी क्षमता होती है कि वह घर-परिवार के साथ अपने करियर को भी बनाकर रख सकती हैं। शिल्पा ने बताया कि अब उनका बेटा विआन इतना बड़ा हो गया है कि वह उसके अलावा अपने काम पर भी फोकस कर सकती हैं। शिल्पा ने कहा,अब विआन यादा समय अपने स्कूल में बिताता है इसलिए अब मेरे पास समय है कि मैं कुछ और करने के बारे में सोच सकती हूं। फिल्मों से दूर रहने के कारण के बारे में शिल्पा ने कहा,वह काफी छोटा था और उस समय सिर्फ उसे मेरी जरूरत थी मैं अपना पूरा ध्यान उसी पर देना चाहती थी, और मुझे इस बात को लेकर कोई भी पछतावा नहीं है। ऐसा नहीं है मैंने काम करना बंद कर दिया। मैंने इस दौरान अपने हिसाब से काम किया और मैं बहुत खुश हूं।