January 30, 2026

कपकोट में प्राधिकरण दिवस सम्पन

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  क्षेत्रीय कार्यालय कपकोट में अपर जिलाधिकारी/सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण का क्षेत्र, उद्देश्य, अवस्थापना मद के अन्तर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों, मानचित्र स्वीकृत के प्राविधानों एवं अवैध निर्माण के निस्तारण संबंधी जानकारी प्राधिकरण दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को दी गयी।
प्राधिकरण दिवस के अवसर पर स्थानीय जनता की ओर से नन्दाबल्लभ निवासी ग्राम हिचौड़ी, प्रहलाद कोश्यारी निवासी ग्राम झोपड़ा, दयाल सिंह ऐठानी निवासी कपकोट एवं भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हिचौड़ी के शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राधिकरण दिवस के अवसर पर 38 स्थानीय नागरिकों को प्राधिकरण संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी तथा संयुक्त नियोजक कुमाऊॅ मण्डल हल्द्वानी शशी मोहन श्रीवास्तव ने विकास प्राधिकरण के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
प्राधिकरण दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी/सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण राहुल कुमार गोयल ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अधिसूचित समस्त गॉव व क्षेत्रों में जो भी भवन निर्माण होने है उन्हें प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृत किये बिना न बनाये जाय जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी क्षेत्रीय जनता को प्राधिकरण के नियमों के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए विकास प्राधिकरण की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें ताकि कोर्इ भी व्यक्ति मानचित्र स्वीकृत किये बिना भवन निर्माण न करें।
प्राधिकरण दिवस अवसर पर संयुक्त सचिव/उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, अधि0अभि0 ए.के.जॉन, सहायक अभियन्ता अमित डंगवाल, सहायक अभियन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के समस्त अवर अभियन्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

You may have missed