बागेश्वर में जिलाधिकारी ने किया हरेला पर्व का आगाज, जनपद में लगे 58 हजार पेड़
बागेश्वर ( आखरीआंख ) हरेला पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर एवं विकास भवन के निकट महिला उपवन केन्द्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वैलपत्र एवं तेजपत्ता आदि पौधों का रोपण किया।
जिलाधिकारी ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को बधार्इं/शुभकामनायें दी। उन्होंने जनपद एवं राज्य की खुशहाली के लिए सुख, शान्ति एवं समृद्धि के लिए भगवान बाबा बागनाथ से प्रार्थना की तथा सभी के जीवन में हरियाली के इस त्यौहार पर खुशियॉ लाये। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए इस पावन अवसर पर सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है, ताकि चाल-खाल एवं पुराने जलस्रोत रिचार्ज हो सके तथा आने वाले भविष्य में जल संकट से बचाते हुए आने वाले भविष्य को सुनहरा बना सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनपद स्तर पर गरूड़ गंगा पुर्नजनन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 09 रिर्चाज जोन बनाये गये है, उक्त योजना के लिए नामित नोडल अधिकारियों द्वारा रिर्चाज जोनों में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
हरेला के इस पर्व पर लगभग 58 हजार वृक्ष रोपित किये गये तथा जनपद के सभी अधिकारियों/कार्मिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी बैठेके आयोजित की गयी है जिसमें आम जन मानस को जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन की जानकारी मुहैया करायी जा रही है। जिसके माध्यम से सभी ग्रामवासी अपने आस पास के क्षेत्रों में अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करें ताकि पुराने जलस्रोतों एवं जलकुण्डों का रिचार्ज किया जा सके। जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के लिए जनपद में होने वाले निर्माण कार्यों में रेन वाटर हारवेसटिंग को अनिवार्य किया गया है तथा प्रार्इवेट भवनों में भी रेन वाटर हारवेसटिंग लगाने के लिए सभी को जागरूक किया जायेगा ताकि वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके तथा आने वाले जल संकट से बचा जा सके। इसी उद्देश्य से आज हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया जिसमें वेलपत्र, तेजपत्ता, जामुन, नींबू, अस्ठकमल, बोटलवृक्ष, मुंगारेशम, पंगार, छायादार वृक्ष, बाज, फल्याट आदि वृक्षों का रोपण विभिन्न स्थानों में किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, तहसीलदार बागेश्वर नवाजीज खलिक, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मार्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए अमर सिंह गुन्जयाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहायक निबंधक सहकारिता मनोहर सिंह मर्तोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत सहित भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।