भतरौंजखान पुलिस ने 450,000₹ कीमत की 74 पेटी चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार वाहन सीज
अल्मोड़ा । थाना भतरौंजखान पुलिस ने मोहान बैरियर के पास वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों के कब्जे से 74 पेटी चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब की तस्करी को रोकने हेतु भतरौजखान की पुलिस टीम को श्री ददन पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुरुष्कृत करने की घोषणा की है। मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21.08.2019 को एचसीपी विजय रावत कानि0 गुरमेज सिंह कानि0 तारा सिंह कानि0 दीपक कुमार थाना भतरौंजखान ने मोहान पुलिस सहायता केन्द्र के पास अचानक की गई चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके -019 – 0540 पीकप को चैक करने पर 1-सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह 2-अर्जुन गिरी पुत्र किशन गिरी निवासीगण चलकिया रामनगर जनपद नैनीताल के कब्जे से 74 पेटी ग्रान्ड अफियर अंग्रेजी शराब (चण्डीगढ़ मार्का कीमत रु450,000) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस सम्बन्ध में श्री धर्मवीर सोलंकी थानाध्यक्ष भतरौंजखान ने बताया की अभियुक्तगण चण्डीगढ़ मार्का शराब को रामनगर से अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल ले जा रहे थे भतरौंजखान पुलिस द्वारा की गई अचानक चैकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे पीकप को पकड़कर थाना भतरौंजखान में मु0अ0सं0 17/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है शराब की तस्करी में प्रयुक्त पीकप को सीज किया गया।
*स्यालीधार इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं को पुलिस ने दी यातायात सम्बन्धी जानकारी*
छात्र पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत उ0 नि0 जीवन सिंह सामंत कोतवाली अल्मोड़ा व उ0नि0 श्री गणेश सिंह हरडिया प्रभारी यातायात ने दिनाक 21-8-2019 को राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार के छात्र छात्राओं को श्री शिवराज सिंह बनकोटी व श्रीमती प्रेमा कैड़ा के साथ मिलकर बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा की अध्यापिका श्रीमती उमा तिवारी जी के साथ मिलकर कालेज की छात्र-छात्राओं को प्रथम सूचना रिपोर्ट में लिखी जाने वाली महत्वपूर्ण तथ्यों व धाराओं के संबंध में जानकारी दी गई इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं स्यालीधार मोड़ पर ले जाकर यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।