December 23, 2024

एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा 55 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किये दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 21-08-2019 को एस0ओ0जी0 बागेश्वर व थाना झिरौली की संयुक्त टीम द्वारा ओखलीसिरोद लीसा फेक्ट्री के पास सेराघाट की ओर से आ रही एक बुलेरो वाहन सं0- UK-01-TA-2168 को रोका गया व चैकिंग किये जाने पर अभियुक्त नारायण सिंह मेहता पुुत्र श्री राजन सिंह मेहता निवासी- रन्तोली, सेराघाट व अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 श्री नन्दन सिंह निवासी- भनोलीसेरा, सेराघाट थाना बेरीनाग के कब्जे से 55 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना झिरौली में मु0अ0सं0- 12/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को 1,000/- रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।