September 8, 2024

आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी संस्थाएं –

 

उत्तरकाशी। आराकोट क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विभन्न संस्थाएं आगे आ रही है। वहीं प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम भी आपदा प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को रसद और अन्य जरूरी सामान बांट रहे हैं।मोरी ब्लाक के आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद विभिन्न संस्थाएं राहत सामग्री पहुंचाने में लगी हैं। वहीं रेडक्रास के जिला समन्वयक जुगल किशोर भट्ट व आदेशन नौटियाल के नेतृत्व में आपदा पीडि़तों को टेंट, सोलर लाइट आदि सामग्री दी। शिवानंद आश्रम से भी स्वयंसेवियों ने रसद व अन्य जरूरी सामान बांटे। संत निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट में सैंकड़ों आपदा पीडि़तों को राहत सामग्री वितरित कर उनके साथ दुख दर्द साझा कर धैर्य बनाये रखने की अपील की। सन्त निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के नेतृत्व में पुरोला ब्रांच के मुखिया गोपाल चौहान और दर्जनों सेवादल के लोगों ने कबल, खाद्यान में चावल, दाल, मसाले, बिस्कुट आदि कई सामग्री निरंकारी मिशन की ओर से एकत्रित कर आपदा प्रभावित गांवों में पहुंचाई। पुरोला ब्रांच के मुखिया गोपाल चौहान ने कहा कि संत निरंकारी मिशन हमेशा इस प्रकार की दैवीय एवं प्राकृतिक आपदाओं में हर संभव मदद के लिए तत्पर रहता है और मानव कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत है यही मिशन का उद्देश्य है। राहत सामग्री वितरण करने वालों में हरभजन सिंह,गोपाल चौहान के अलावा जयबीर, मनोज कुमार, राकेश रतूड़ी, जिन्दरी सरपाल आदि मौजूद रहे।