युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बागेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिव कुमार की गिरतारी से युवा कार्यकर्ताओं में उबाल है। उन्होंने तहसील परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जबरन फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर सरकार के मनमाने रवैये पर अंकुश लगाने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी पर उतर आई है। वह लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगातार झूठे केस बनाकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार को गिरतार किया गया, वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निरंकुश प्रवृत्ति वाली सरकार पर अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा। उनसे सरकार के इस तरह के कार्यों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार पर अंकुश लगने से ही लोकतं को बचाया ज सकेगा। इस मौके पर ईश्वर पांडे, रमेश भंडारी, संजय चन्याल, बाली राम, अर्जुन कुमार, सुरेश लाल, धीरज कुमार, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।