September 19, 2024

युवाओं की खुशखबरी : बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत सेना भर्ती रैली का आयोजन

लखनऊ । यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यू एच क्यू) के तहत सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समेन (वाधयंत्र मुक्त श्रेणी) तथा खिलाड़ी (जो अभ्यर्थी 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2019 तक जाट रेजिमेंटल सेन्टर में स्पोर्ट्स ट्ायल में भाग लेगें) और सैनिक लिपिक पदों हेतु्् भर्ती रैली आगामी 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2019 तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित की जायेगी।

यह भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेन्ट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों तथा सगे भाइयों के लिये आयोजित की जायेगी । इसके अतिरिक्त इस भर्ती रैली में अन्य रेजिमेन्टों के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिको, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिये हुए बच्चों सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।
यूनिट हेडक्वार्टस कोटा के तहत आयोजित होनेवाली इस भर्ती रैली का तिथिवार ब्यौरा इस प्रकार हैः-
क्रसं०
भर्ती की तारीख
श्र्रेणी
जिला

(क)
07 अक्टूबर 2019 (सोमवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी ;राजस्थानद्ध
अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चितौड़गढ

(ख)
08 अक्टूबर 2019 (मंगलवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी ;राजस्थानद्ध
चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर और नागौर

(ग)
09 अक्टूबर 2019 (बुधवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी ;राजस्थानद्ध
जालौर, झालावाड, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टांक, उदयपुर और अलवर।

(घ)
10 अक्टूबर 2019 (गुरूवार)
सैनिक ट्रेड्समेन और खिलाड़ी
किसी भी राज्यां के (केवल सैनिक ट्रेड्समेन वाधयंत्र मुक्त श्रेणी) और खिलाड़ी (खिलाड़ीयो के लिए खेलक्षेत्र बालीबॅाल, बास्केटबॉल अैर बॉकि्ंसग ) (मुक्त श्रेणी जो की जाट रेजिमेंट सेन्टर के स्पोर्टस ट्र्रायल में चुनें गये हो)

(ड)
11 अक्टूबर 2019 (शुक्रवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;हरियाणाद्ध
अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुडगांव, हिसार, रेवाड़ी।

(च)
12 अक्टूबर 2019 (शनिवार )
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;हरियाणाद्ध
झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और मेवात।

(छ)
14 अक्टूबर 2019 (सोमवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;हरियाणाद्ध
पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर नूह और चरखी दादरी।

(ज)
15 अक्टूबर 2019 (मंगलवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी

उत्तराखंड औैर किसी भी राज्यां के। (छोड़कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा)

(झ)
16 अक्टूबर 2019 (बुधवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;उत्तर प्रदेशद्ध
आगरा, अलीगढ़, आलाहबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़।

(´)
17 अक्टूबर 2019 (गुरूवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;उत्तर प्रदेशद्ध
बगपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं और बुलन्दशहर।

(ट)
18 अक्टूबर 2019 (शुक्रवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;उत्तर प्रदेशद्ध
चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजावाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर और मथुरा।

(ठ)
19 अक्टूबर 2019 (शनिवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;उत्तर प्रदेशद्ध
गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, औराई, जोनपुर, झांसी, अमरोहा, कनौज, अकबरपुर (मटी), कानपुर नगर, कांशीराम नगर, कौशाम्बी, खेरी, खुशीनगर, ललीतपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, और मेरठ।

(ड़)
21 अक्टूबर 2019 (सोमवार)
सैनिक सामान्य ड्यूटी
;उत्तर प्रदेशद्ध
मिरजापुर, मोरादाबाद, मुजफरनगर, पंचशील नगर (जिला हापुर) पिलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर, संत रवीदास नगर, शाहजानपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सितापुर, सोनभादरा, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनौर और संभल।

(ढ)
22 अक्टूबर 2019 (मंगलवार)
सैनिक लिपिक
हरियाणा व राजस्थान

(ण)
23 अक्टूबर 2019 (बुधवार)
सैनिक लिपिक
उत्तर प्रदेश औैर किसी भी राज्यां के। (छोड़कर हरियाणा व राजस्थान)

(त)
14 अक्टूबर 2019 (सोमवार)
चिकित्सा परीक्षण 14 अक्टूबर 2019 से अंतिम रूप तक।

(ध)
17 अक्टूबर 2019 (गुरूवार)
ट्रेड्समेन वाधयंत्र की परीक्षा।

(द)
19 जनवरी 2020 (रविवार)
लिखित परीक्षा ।

इस भर्ती रैली में योग्य अभ्यर्थी अपने निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ तीन सेट सत्यापित प्रतियां अपने साथ समस्त शैक्षिक एवं वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ में लाना होगा जिनमें – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/स्कूलों के अंक एवं प्रमाण पत्र, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जो जिला मजिस्ट्रेट/सब डिविजनल मजिस्ट्रेट/तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित हो, ग्राम प्रधान/स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा भर्ती की तिथि से छः माह के अन्दर निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, नाम व जन्मतिथि के साथ परिवार का ग्रुप फोटोग्राफ, पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र जॉच प्रमाण पत्र, अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी (संबन्धित अभिलेख कार्यालय के जलांक के साथ) रिलेशनशिप प्रमाण पत्र, बिना प्रमाणित एवं अच्छी गुणवत्ता के 30 नवीनतम रंगीन फ़ोटो, 21 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थीयों के लिए सरपंच या ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अविवाहित प्रमाण पत्र जो स्थानीय लोकल रजिस्ट्रार व रजिस्ट्रेशन एवं विवाह से जुड़े प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो, 18 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थीयों के लिए माता-पिता द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र, एनसीसी/कम्प्यूटर/खेलकूद प्रमाण पत्र यदि कोई हो, अभ्यर्थीयों को शैक्षिक एवं सम्बन्ध प्रमाण पत्र में अन्तर पाये जाने पर एक हलफनामा शामिल हैं। पैन और आधार कार्ड यदि हो तो अन्यथा रसीद जिससे यह ज्ञात हो की पैन या आधार कार्ड बनवाने के लिए दिया हो । सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिको के आश्रित अभ्यर्थीयों के लिए डिस्चार्ज बुक/पेंशन बुक साथ में लाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जॉंच हेतु समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ प्रातः 04.00 बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेन्टल सेन्टर बरेली के जाट गेट पर पहुॅंचना होगा। 08.00 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

सैनिक सामान्य ड्यूटी पद हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत एवं कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बीए/बीकॉम/बीएससी उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थीयों को 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है। सैनिक लिपिक पद के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/एकाऊंट/बुक किपींग का अध्ययन किया होना चाहिए और इन विषयों में से प्रत्येक में न्युनतम 50 प्रतिशत अकों का होना अनिवार्य है। यहां तक कि अगर कोई उम्मीद्वार स्नातक या उच्च योग्यता प्राप्त किया हुआ है तब भी उम्मीद्वार को 12 वी कक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंक उसकी योग्यता के लिए लागू होगा। सैनिक ट्रेड्समेन वाधयंत्र पद के लिए 10 वीं पास होना अनिवार्य है ।

सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा भर्ती की तिथी तक साढ़े सत्रह से इक्कीस वर्ष जबकि सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेड्समेन पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा साढ़े सत्रह से तेईस वर्ष होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को समस्त वांछित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक एवं चिकित्सकीय मानदंड में आर्हता प्राप्त करनी होगी ।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थीयों को जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, बरेली के एड्जूटेन्ट से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।