September 19, 2024

ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई ने वायु सेना स्टेषन भोवाली की कमान सभाली

 

लखनऊ, । वायु सेना स्टेषन भोवाली के स्टेषन कमांडर ग्रुप कैप्टन टीएस प्रुथी ने 04 अक्टूबर 2019 को वायु सेना स्टेषन भोवाली की कमान ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई को सौंपी । ग्रुप कैप्टन टीएस प्रुथी ने 02 मई 2018 को वायु सेना स्टेषन भोवाली की कमान संभाली थी । अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद ग्रुप कैप्टन टीएस प्रुथी दिल्ली स्थित त्रिसेवाओं के संचार हब में पोस्टिंग पर जा रहे है। उनकी पत्नी अफवा की स्थानीय अघ्यक्ष श्रीमती जसबीर प्रुथी ने वायु सेना स्टेषन भोवाली की संगिनियों के कल्याण के लिये अथक प्रयास कियें ।

ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई को 28 दिसम्बर 1998 को भारतीय वायु सेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग षाखा में नियुक्त किया गया था । ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई आईआईटी खड़गपुर से आई्रटी में एम टेक है । इससे पूर्व ग्रुप कैप्टन देसाई, विभिन्न एयरफोर्स बेस में वरिश्ठ तकनीकी अधिकारी और फ्लाइट कमांडर के विभागों को संभाल चुके है । ग्रुप कैप्टन देसाई, इसके अतिरिक्त एयर मुख्यालय और कमांड मुख्यालय में भी कई पदों कार्य कर चुके है । ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई को चीफ ऑफ एयर स्टाफ एवं एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा उनके प्रषंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है । । ग्रुप कैप्टन पीपी देसाई का विवाह श्रीमती तेजस्विनी देसाई से हुआ है और उनकी एक बेटी भी है ।